- अगले कुछ घंटों में गर्मी से मिलेगी राहत
- 10 एमएम तक हो सकती है बारिश
BAREILLY : गर्मी का कहर झेल रहे बरेलियंस पर जल्द ही राहत की बारिश होने वाली है। अब तक बरेली से बादलों की नाराजगी जारी है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी की मार सहनी पड़ रही है। अब तक सिटी में झमाझम बारिश नहीं हुई है, लेकिन अब फिर से बारिश के आसार बन गए हैं। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले ब्8 घंटे में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। हालांकि होने वाली यह बारिश हल्की होगी, लेकिन ये गर्मी से काफी हद तक राहत देगी। संडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर ब्ख् डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ख्7 डिग्री रहा।
क्0 एमएम हो सकती है बारिश
वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून के आने के आसार बन गए हैं। इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद हैं। ब्8 घंटे के अंदर क्0 से ख्0 एमएम तक बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है। ठंडी हवा भी चलेंगी, जिससे मौसम खुशगवार हो जाएगा।