- पारे की मैक्सिमम उछाल से चहके शहरवासी

- वेदर एक्सपर्ट जता रहे दो दिनों बाद फिर से घने कोहरे की संभावना

BAREILLY: करीब एक हफ्ते से गुनगुनी धूप की राह देख रहे बरेलियंस की ट्यूजडे को मुराद पूरी हुई। सुबह से ही धूप निकल आई थी। कोहरा और सर्द हवा का कहर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। लोग अपने घरों से बाहर निकले। ठंड के कारण लोगों का बदल चुका रूटीन वर्क फिर से पटरी पर लौट आया।

शीत लहर से मिली राहत

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक शहर में मंडे शाम से ही कोहरे का कहर काफी हद तक कम हो गया था। वहीं शहर में पर्वतीय क्षेत्रों की ओर से आ रही हवा की दिशा बदलने से शीतलहरी के अहसास से बरेरियंस को नहीं हुआ। सुबह से ही खिली चटख धूप की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर ने भी उछाल दर्ज हुआ। क्0 डिग्री के करीब पहुंचा मैक्सिमम पारा ने ट्यूजडे को --- डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज कराई। एक्सपर्ट के अनुसार धूप खिलने से ह्यूमिडिटी परसेंटेज कम हो गया, लेकिन धूप की वजह से करीब दो दिनों बाद घने कोहरे में शहर गुम रहेगा। शहर का ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर -- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं ह्यूमिडिटी -- से --- परसेंट के बीच रही।

शहर में दिखी हलचल

कड़ाके की ठंड के असर ने लोगों को घरों में दुबकने और राहगीरों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन खिली चटख धूप की वजह से करीब हफ्ते भर बाद मार्केट में भी हलचल नजर आई। लोगों ने एक ओर जहां छतों पर कपडों को धूप दिखाई तो दूसरी ओर मार्केट में पहुंचकर फैमिली संग जमकर खरीददारी भी की। शहरवासियों के उमड़ने के बाद कुतुबखाना, नॉवेल्टी चौराहा, कालीबाड़ी, श्यामगंज, सुभाषनगर, कोहाड़ापीर व अन्य एरिया में जाम सा नजारा दिखाई दिया। दूसरी ओर ठंड से ठिठुरे यूथ ने एक बार फिर फ्रेंड्स संग मौज मस्ती करते दिखे।