रिजवान ने माइक पर अपने किये पर माफी मांगी

BAREILLY:

गुलाब राय इंटर कालेज में बच्चों के झगड़े के बाद शुरू हुआ विवाद आखिर कार रिजवान के माफी मांगने के बाद सुलझ गया। हालाकि दोनों पक्षों की ओर से दर्ज किया गया मुकदमा चलता रहेगा। सैटरडे को बवाल के तीसरे दिन भी यूपी प्रधानाचार्य परिषद बरेली व अन्य टीचर संगठनों के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक विवाद की जड़ रिजवान के माफी मांगने के बाद शांत हो गए। अब मंडे से स्कूल-कालेज यथावत खुलेंगे।

इस बवाल को सुलझाने में भूमिका निभाने वाले यूपी प्रधानाचार्य परिषद के जिलामंत्री का कहना है कि रिजवान के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद हमने उसे माफ करते हुए प्रदर्शन खत्म कर दिया। अब मंडे से स्कूल-कालेज प्रापर टाइम पर खुलेंगे

पुलिस के साथ आये रिजवान ने मांगी माफी

सुबह से डीआईओएस दफ्तर परिसर में अपनी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को दोपहर जाकर तसल्ली मिली, जब पुलिस प्रशासन रिजवान को लेकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर सीओ फ‌र्स्ट असित श्रीवास्तव, सीओ एलआईयू चतुर्वेदी इंस्पेक्टर प्रेमनगर विद्या राम रिजवान के साथ पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने रिजवान ने माइक पर अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इस तरह शिक्षक संगठन मामला खत्म करने पर सहमत हुए। इससे पहले फ्राइडे शाम एसएसपी से हुई झड़प से भड़के शिक्षकों का गुट अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इसी के चलते सैटरडे को भी सभी स्कूल-कालेज बंद रहे और सभी शिक्षक रिजवान से अपने कृत्य पर माफी मंगवाने या फिर उसके गिरफ्तारी की मांग लेकर डीआईओएस अफिस परिसर में डटे रहे।