BAREILLY:
- बारिश के बाद कोहरे से निजात पर शीतलहर का कहर
शहर पर पिछले कई दिनों से छिटपुट मंडरा रहे बादलों के जमावडे़ से सैटरडे को जमकर बारिश हुई। साथ ही चल रही तेज हवा और बारिश से हवा में मौजूद नमी की वजह से बरेलियंस दिन भर ठंड से कंपकंपाते नजर आए। गौरतलब है कि दोपहर करीब क्ख् बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। लेकिन जैसा कि वेदर एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे थे सैटरडे को बरेलियंस को बारिश ने भिगोना शुरू कर दिया। अचानक हुई बारिश की वजह से पारे के मैक्सिमम टेंप्रेचर में फ्.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। पारे की गिरावट की वजह से शहरवासी दिन भर ठिठुरते नजर आए। सैटरडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम क्8.ब् डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर क्ख्.म् डिग्री रिकॉर्ड ि1कया गया।
हवा के हल्के झोंके से शीतलहर
कड़ाके की ठंड की आस लगाए हुए बरेलियंस को बारिश ने सर्द हवा का तोहफा मिला है। एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में पश्चिमी हवा में मौजूद नमी और बारिश से शहर के एंवायरमेंट में मौजूद नमी की वजह से हवा के हल्के झोकों भी शीतलहर का अहसास कराएंगे। क्योंकि बारिश के बाद सिटी में ह्यूमिडिटी परसेंटेज करीब 80 परसेंट तक पहुंच गई है। बारिश के बाद बरेलियंस को धूप का तोहफा सर्द हवा के साथ मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि फ्राइडे देर रात से ही बादलों का जमावड़ा लगने लगा था। जिसने सैटरडे को जमकर बारिश की है। बारिश के बाद कोहरे का कहर कम होगा लेकिन शीतलहर का कहर बरेलियंस को सहना पड़ सकता है।