प्रेम कुमार हॉस्पिटल में कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप

<प्रेम कुमार हॉस्पिटल में कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप

BAREILLY

BAREILLY

स्टेशन रोड स्थित प्रेम कुमार हॉस्पिटल में फ् महीने के बच्चे के दम तोड़ने के बाद जमकर हंगामा हुआ। उसकी मौत से परिजनों में चीख- पुकार मच गई। परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने और गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाए। हॉस्पिटल में हंगामे की खबर पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस के बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

कंपाउंडर ने लगाया इंजेक्शन

आंवला निवासी इमरान के तीन महीने के बच्चे हारून की तबीयत खराब थी। ब् दिन पहले परिजनों ने बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। सैटरडे को सुबह तक बच्चा नॉर्मल था। आरोप है कि हॉस्पिटल के मना करने के बाद भी कंपाउंडर ने बच्चे को इंजेक्शन लग दिया। इससे कुछ ही देर बाद सुबह करीब क्क् बजे बच्चे की मौत हो गई।

बेहोश हो गई मां

हंगामा बढ़ता देख कंपाउंडर भाग निकला। परिजन कंपाउंडर को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। वहीं हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर से पर्चा भी मंगाया गया। परिजनों ने उस पर्चे को देने की बात की, लेकिन मेडिकल स्टोर स्टाफ ने पर्चा होने से पल्ला झाड़ लिया। इस बीच बेटे की मौत से सदमे में आई रुखसाना बेहोश होकर गिर पड़ी।

बच्चा डायरिया से पीडि़त था। काफी कमजोर था और खून की कमी भी थी। उसकी हालत में सुधार हो रहा था। परिजनों को मना करने के बाद भी उसे दूध पिलाया। इसके चलते उसे उल्टी हुई और उसकी सांस नली में दूध फंसने बच्चे की मौत हो गई।

डा। प्रेम कुमार