- शहर के दस संवेदनशील एरिया हुए चिह्नित

- बिजली विभाग ने रूट मैप तैयार कर सौंपी अधिकारियों को

- तैयार रूट मैप के आधार पर आज होगा फ्लैग मार्च

BAREILLY:

सामान्य एरिया में चेकिंग अभियान चलाकर वाहवाही लूट रहे बिजली विभाग की वेडनसडे से असल परीक्षा होगी। वेडनसडे से संवेदनशील एरिया कॉम्बिंग शुरू होनी है। हंगामा होने के डर से एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। बिजली विभाग ने कॉम्बिंग से पहले फ्लैग मार्च के लिए ट्यूज्डे को रूट्स मैप तैयार कर अधिकारियों को सौंप दिया है। निर्धारित रूट्स मैप के आधार पर एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी वेडनसडे को फ्लैग मार्च कर संवेदनशील एरिया का जायजा लेंगे।

यह है संवेदनशील एरिया

बिजली विभाग ने शहर के क्0 संवेदनशील एरिया को चिह्नित किया है। संवेदनशील एरिया में मुख्य रूप से आजमनगर, शाहबाद, बागब्रिगटान, बाकरगंज, गुलाबनगर, रेती, जोगीनवादा, कांकर टोला, कटरा चांद खां, एजाज नगर गौटिया शामिल है। बिजली विभाग इन एरियाज में जब भी कभी बिजली बिल वसूली के लिए पहुंची है स्थानीय रेजिडेंट्स के साथ मारपीट की नौबत आ चुकी है।

सबसे बड़ी चुनौती

ये सभी एरियाज विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि, पहले भी विभाग को इन एरियाज में बवाल के कारण अपना अभियान रोकना पड़ा था। कई बार बिजली विभाग की टीम पिट भी चुकी है। जिसकी वजह से इस बार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहले से ही अलर्ट है। अधिकारियों ने बताया कि, यदि इस बार कोई व्यक्ति अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयत्न करता है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।