- स्टूडेंट्स ने किया प्रिंसिपल ऑफिस में प्रदर्शन

- जो बाकी फीस नहीं देगा उसका रुकेगा रिजल्ट

BAREILLY: बीसीबी के एलएलबी स्टूडेंट्स का एग्जाम कंडक्ट कराने का विवाद थर्सडे को सुलझ गया। प्रिंसिपल और आरयू के रजिस्ट्रार के बीच हुई वार्ता के बाद एग्जाम कंडक्ट कराने का रास्ता साफ हो गया। आरयू ने सभी लॉ स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म असेप्ट कर लिए हैं, लेकिन एक शर्त के साथ। वो यह है कि बाकी की फीस एग्जाम के बाद वसूली जाएगी। कॉलेज इस शर्त पर राजी हो गया है, लेकिन स्टूडेंट्स का विरोध शुरू हो गया। स्टूडेंट्स ने थर्सडे को प्रिंसिपल ऑफिस में प्रदर्शन कर इस एग्जाम के लिए किसी भी प्रकार की बाकी फीस न देने का अल्टीमेटम दिया है।

एग्जाम है पहली प्राथमिकता

एलएलबी के ऑड सेमेस्टर के एग्जाम्स क्0 जनवरी से स्टार्ट होंगे। आरयू ने बीसीबी के लॉ स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म को कम फीस वसूले जाने की वजह से असेप्ट करने से मना कर दिया था। बीसीबी ने एग्जाम फॉर्म के लिए हर स्टूडेंट से ख्00 रुपए चार्ज किया, जबकि आरयू ने एग्जाम फॉर्म की फीस डबल कर दी थी। जिसकी इंफॉर्मेशन बीसीबी को नहीं लगी। आरयू ने बाकी फीस की डिमांड करते हुए एग्जाम फॉर्म असेप्ट करने से मना कर दिया था। थर्सडे को आरयू ने बीसीबी के सभी फॉर्म असेप्ट कर लिए। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकता एग्जाम कंडक्ट कराने की है। फीस बाद में वसूल ली जाएगी। फ्राइडे को स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी दे दिए जाएंगे।

फीस नहीं दी तो रुकेगा रिजल्ट

बीसीबी के लॉ स्टूडेंट्स का एग्जाम तो कंडक्ट करा दिया जाएगा, लेकिन जो फीस नहीं देगा उसका रिजल्ट रोक लिया जाएगा। उनके रिजल्ट को आरडी कैटेगरी में डाल दिया जाएगा। बाकी फीस जमा करने पर ही उनको मार्कशीट दी जाएगी।

स्टूडेंट्स का विरोध

उधर एलएलबी के स्टूडेंटस ने बाकी की फीस देने का विरोध किया है। थर्सडे को एडमिट कार्ड न दिए जाने को लेकर सछास के मेंबर्स व स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल ऑफिस में प्रदर्शन किया। रोहित यादव, इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद, अभिनव शील, सौरभ, विक्रांत, जितेंद्र, अनिल यादव समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने ऑफिस में प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि तत्काल एडमिट कार्ड दिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस एग्जाम के लिए बाकी का कोई भी शुल्क जमा करने का विरोध किया। प्रिंसिपल की गैरमौजूदगी में चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा और एग्जाम प्रभारी अंजुम आदिल ने स्टूडेंट्स का ज्ञापन लिया।

बदनाम बिल्डिंग में नहीं होगा एग्जाम

एलएलबी के एग्जाम में हंगामे और नकल के लिए बदनाम आरयू की एलएलबी की बिल्डिंग में इस बार एग्जाम कंडक्ट नहीं कराया जाएगा। बीसीबी ने इस बार इसमें बदलाव कर दिया है। बीबीए और बीसीए के एग्जाम्स इस बिल्डिंग में कंडक्ट किए जाएंगे। लेकिन एलएलबी का एग्जाम इस बार कॉमर्स बिल्डिंग में कंडक्ट किया जाएगा। सोर्सेज की मानें तो इसको लेकर स्टूडेंट्स लीडर्स का विरोध भी शुरू हो गया है। वे कॉलेज मैनेजमेंट पर दबाव बना रहे हैं कि एग्जाम लॉ की न्यू बिल्डिंग में ही हो। वहीं इस बार लॉ के एग्जाम में लॉ डिपार्टमेंट के कर्मचारी ड्यूटी नहीं करेंगे।