इंक्वायरी पर अभ्यर्थियों का हंगामा, स्टाफ ने बुलवाई जीआरपी
BAREILLY:
शहर में संडे को हुई सीबीएसई नेट की परीक्षा में जुटे अभ्यर्थियों ने जंक्शन पर जानकारी न मिलने पर इंक्वायरी में हंगामा किया। संडे को परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे से जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी। इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी सही से न मिल पाने पर कई अभ्यर्थियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे इंक्वायरी में मौजूद महिला स्टाफ के लिए स्थिति बिगड़ गई। हंगामा बढ़ता देख महिला स्टाफ ने जीआरपी-आरपीएफ को कॉल कर स्थिति कंट्रोल करने को कहा। इस पर जीआरपी के जवानों ने पहुंचकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को काबू में किया। साथ ही लाइन लगवाकर सभी को इंक्वायरी से जानकारी लेने की व्यवस्था की।
रेलवे के इंतजाम नाकाफी
लेकिन परीक्षा के लिए रेलवे की ओर से कोई खास इंतजाम नहीं कराए थे। अभ्यर्थियों की ज्यादा तादाद न होने से रेलवे की ओर से इस परीक्षा को बहुत तवज्जों न दी गई। इंक्वायरी में दो महिला स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें एक ने छुट्टी ले ली। एक ही महिला स्टाफ के सहारे सैंकड़ों लोगों की इंक्वायरी की जिम्मेदारी दे दी गई। महिला स्टाफ का आरोप है कि इंक्वायरी में कोई पुरूष स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगवाई गई। हंगामा कर रहे कई लड़के सीटी बजाकर और शोर मचाकर परेशान करने लगे। जिसके बाद मदद के लिए एक हेल्पर को बुलाना पड़ा।
---------------------------------------
जननायक व शहीद को भ्ाी किया रद
कड़ाके की ठंड ने संडे को रेलवे को अपनी दो और ट्रेनों को कैंसिल कराने पर मजबूर कर दिया। क्ब्म्7फ् शहीद एक्सप्रेस व क्भ्ख्क्ख् जननायक एक्सप्रेस संडे को रद करनी पड़ी। शहीद एक्सप्रेस जहां ख्क् घंटे देरी से चल रही थी। वहीं जननायक एक्सप्रेस भी संडे तक पूरे क्8 घंटे की देरी से ट्रैक पर रफ्तार भर रही थी। दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से सैंकड़ों पैसेंजर्स परेशान रहे। संडे को शहीद एक्सप्रेस के जंक्शन पर आने का समय सुबह म्.फ्भ् बजे है, जबकि जननायक के आने का समय सुबह म्.ब्7 बजे तय है। कोहरे व ठंड की सुबह से ही तय समय पर ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले मुसाफिर प्लेटफॉर्म क् पर आ गए। लेकिन ट्रेनों के रद होने की सूचना से मुसाफिरों में नाराजगी रही।