-पल भर में पटरी से उतार दिया। लोग बदहवास होकर इधर-उधर
BAREILLY: शनिवार की सुबह बरेलियंस की जिंदगी अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी क्क्.ब्क् बजे पर आए चंद सेकंड के कुछ झटकों ने पल भर में पटरी से उतार दिया। लोग बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ने लगे, जो जहां था, जैसा था वहीं से सीधे बाहर की और भागा। मिनट भर में शांत शहर का सीन ही बदल गया। शहर से करीब 8भ्0 किमी की दूरी यानी नेपाल के काठमांडू में आए भूकंप के झटकों ने पूरे शहर को खौफजदा कर दिया। झटकों से बचकर बाहर निकले हर शख्स के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था।
पूरी दोपहर कटी घर के बाहर
भूकंप के झटकों के खौफ में आए लोग इस कदर सहम गए थे कि पूरी दोपहर घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। खासकर से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग तो पूरी दोहपर ही बाहर बैठे रहे। हुआ यूं कि क्क्.ब्क् पर भूकंप के झटकों के बाद कुछ देर बाद फिर झटके महसूस किए गए। उसके बाद व्हाटसएप में यह मैसेज चल गया कि मौसम विज्ञानियों ने दावा है कि दोबारा दो से ढ़ाई बजे के बीच फिर भूकंप के झटके आएंगे। खौफ में आए लोग इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने इस मैसेज को सच मानते हुए घर के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। लोगों में खौफ इतना था कि उन्होंने मकान के बाहर ही खाना खाया। भूकंप के दोबारा झटके आने की सूचना की वजह से वे अपने घरों में जाने के लिए तैयार नहीं थे। शाम के बाद जब भूकंप के दोबारा झटके महसूस नहीं हुए तब कहीं जाकर लोग अपने मकानों में जाने लगे। पुराने शहर के कई पुरानी बिल्डिंगों की दीवारें चटकने की सूचना मिली है।
कई स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, बाहर आए बच्चे
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए शहर के तमाम ऑफिसेज में हलचल मच गई। ऑफिसेज के कर्मचारी और अधिकारी भवनों के बाहर आ गए। एडीएम फाइनेंस, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी काफी देर तक अपने ऑफिस के बाहर ही टहलते रहे। कर्मचारियों में काफी डर बैठ गया था। वहीं दूसरी तरफ स्कूल कॉलेजेज में बच्चों को बिल्डिंगों से बाहर कर दिया गया, कई स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई। ऑफिसेज में हालात कुछ अघोषित छुट्टी की तरह हो गए।
बाक्स-----------
मार्केट बंद, सिनेमाहॉल हुए खाली
भूकंप की दहशत ने लाखों-करोड़ों रुपए के बिजनेस को भी बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। आलम यह रहा कि सिनेमाघरों को भी भूकंप के झटकों के बाद बंद कर दिया गया। फीनिक्स मॉल स्थित एसआरएस मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने बताया कि भूकंप के बाद सिनेमाघरों को दोपहर एक बजे से सात बजे तक के लिए बंद रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब छह शो बंद रहे। शहर के अन्य सिनेमाघरों के भी कुछ ऐसे ही हालत रहे हैं। कई सिनेमाघरों में मॉर्निग शो में दर्शक ही नहीं पहुंचे जिसके चलते इस शो को बंद कर दिया गया।
मार्केट में लग गया कफ्र्यू
भूकंप ने मार्केट में भी कफ्र्यू जैसी स्थिति कर दी। शहर की सभी प्रमुख मार्केट की दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ था। दुकानदार भी दुकान के बाहर निकलकर खड़े हो गए। इलेक्ट्रानिक सामनों के लिए मशहूर बटलर प्लाजा में भी दुकानों के शटर गिर गए। वहां के व्यापारियों ने एनाउंस करके कस्टमर व दुकानदारों को मार्केट से बाहर जाने की अपील की। दुकानदारों का कहना है कि करीब भ्0-म्0 फीसदी व्यापार पर भूकंप ने असर डाला है।
जारी किया गया अलर्ट
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद डिस्ट्रिक्ट प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया। आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी व एडीएम एफआर मनोज कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया। इस संबंध में सीएमओ, सीएफओ, कंट्रोल रूम पुलिस और उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को भी निर्देशित किया गया और आपदा की स्थिति में राहत कार्य पहुंचाने के लिए तैयार रहने को अलर्ट किया गया।
बाक्स---------
शुक्र है कम रही तीव्रता
नेपाल में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.9 आंकी गई। जो बरेली तक आते-आते मंद पड़ गई। वैज्ञानिकों की मानें तो बरेली में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब फ्.भ् से ब् के बीच रही। शहर भूकंप के डेंजर जोन चार में आता है। हालांकि एक्सपर्ट इस जोन को अपेक्षाक्रत ज्यादा खतरनाक नहीं मानते हैं। लोग कुछ समझ पाते दोपहर करीब क्ख्.ख्0 मिनट पर भूकंप के दोबारा झटके महसूस किए गए। दिनभर भूकंप के दोबारा झटके आने की इंफॉर्मेशन के चलते लोग काफी डरे और सहमे थे।
बाक्स-----------
क्यों आता है भूकंप
एक्सपर्ट की मानें तो, पृथ्वी की चार सतह होती हैं। इनरकोर, आउरटकोर, मेंटल और क्रस्ट। इनमें कई प्लेट्स होते है। जहां से प्लेट्स स्लीप हो जाती हैं वे फॉल्ट लाइन कहलाती है। धरती के अंदर तापमान का दबाव और हलचलों के कारण ये फॉल्ट लाइनें सक्रिय हो जाती हैं। ये अपनी जगह से आगे या पीछे होने लगती हैं। जोकि, भूकंप का कारण बनती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक सैटरडे को आए भूकंप की वजह सतह के नीचे बेलेस्टिक लेयर में अचानक हुई हलचल है। अगले तीन दिन तक भूकंप का असर बीच-बीच में देखने को मिल सकता है।
कॉलेजेज में मच गई अफरातफरी
भूकंप की वजह से शहर के कई स्कूल्स व कॉलेजेज में अफरातफरी मच गई। उस वक्त क्लासेज चल रहीं थीं। टीचर्स क्लासरूम छोड़ स्कूल कैंपस में आकर खड़े हो गए। बिशप कोनरॉड, सेंट मारिया, जिंगल बेल्स, बीबीएल समेत कई स्कूल्स में बच्चों को ग्राउंड में खड़ा कर दिया गया। यहां तक की कुछ स्कूलों ने जल्दी छुट्टी भी कर दी। देहात के तीन बेसिक के स्कूलों की दीवारों में दरारें पड़ गई। प्राइमरी स्कूल गौसा, भोजीपुरा, प्राइमरी स्कूल गुलाबनगर, फरीदपुर और जूनियर हाईस्कूल बिंदौलिया, आलमपुर जाफराबाद की दीवारें चटक गई हैं। उधर बीएड के इंट्रेंस एग्जाम में बरेली कॉलेज सबसे बड़ा सेंटर था। यहां पर सैकड़ों स्टूडेंट्स अपीयर हुए। पहली पाली के एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स कैंपस की बिल्डिंग के नीचे आराम फरमा रहे थे। उधर टीचर अपने स्टाफ रूम में थे। भूकंप के बाद टीचर बिल्डिंग छोड़ लॉन में भाग खड़े हुए।