- शीतलहर के बाद धूप का तोहफा, पारे में आई मैक्सिमम उछाल

BAREILLY: शीतलहर की चपेट से ठिठुर रहे शहरवासियों को वेडनसडे को हल्की राहत नसीब हुई। करीब चार दिनों से घने कोहरे और बादलों की ओट में छिपे सूर्यदेव ने वेडनसडे को दर्शन दिए। दिन भर चटख धूप से मैक्सिमम पारे में उछाल आई। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक मंडे को हुई बारिश से कोहरा थम गया और सर्द हवा ने शहर पर मंडरा रहे बादलों को दूर किया। वहीं करीब दो दिनों तक शहर में हल्के कोहरे और सर्द हवा का सितम जारी रहने की संभावना है। वेडनसडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेप्रेचर ----डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।

खिली धूप से खिला बाजार

वेडनसडे को हल्की ठंड और खिली चटख धूप से मौसम खुशगवार बना रहा। इससे शहर के कुतुबखाना, शहामतगंज, सिविल लाइंस और सुभाषनगर मार्केट में दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रही। चटख धूप होने से लोगों ने चैन की संास ली। बादलों के हटने से खिली धूप से वेदर एक्सपर्ट ठंड की वापसी के संकेत दे रहे हैं। उनके अनुसार बारिश होने से बादल हटने से धूप खिली, लेकिन इसी खिली धूप की वजह से शहर में लो प्रेशर एरिया बनेगा। जिससे नेक्स्ट वीक शहरवासियों को फिर से बारिश का सामना करने की संभावना बन रही है।