-कचहरी से चौकी चौराहा तक निकाला मौन जुलूस

-दूसरे दिन भी वकीलों ने किया प्रदर्शन

BAREILLY: इलाहाबाद कचहरी में वकील की मौत की आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। बरेली में दूसरे दिन भी वकीलों ने हड़ताल जारी रखते हुए प्रदर्शन किया। दोपहर बाद जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में कचहरी से चौकी चौराहा के गांधी पार्क तक मौन जुलूस निकाला गया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। करीब भ्0 वकीलों ने दोपहर क्ख् बजे कलेक्ट्रेट चौक पर प्रदर्शन किया। वकीलों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठकर विरोध जताया। वकीलों की हड़ताल को देखते हुए पहले से ही कलेक्ट्रेट गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आरएएफ भी पूरी तरह से मुस्तैद रही।

एसएसपी ऑफिस के बैक गेट पर ताला

वहीं इलाहाबाद की घटना के बाद बरेली में एसएसपी ऑफिस के पीछे से कचहरी को जाने वाले गेट पर ताला जड़ दिया गया है, क्योंकि हाईकोर्ट में फायरिंग के बाद दरोगा एसएसपी ऑफिस में इंटर कर गया था। दारोगा पर वहां से भी फायरिंग करने का आरोप लगा है। बरेली में एसएसपी ऑफिस के इस गेट से काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है।