- बीएससी मैथ्स और बायो की नई कट-ऑफ जारी
BAREILLY: बरेली कॉलेज के प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के क्रम में फ्राइडे को बीसीए कोर्स की काउंसलिंग स्टार्ट हुई। पहले दिन एडमिशन लेने के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ी। वहीं बीबीए में एडमिशन के लिए थर्सडे को ही काउंसलिंग स्टार्ट हो चुकी थी। उधर बीसीबी ने फ्राइडे को बीएससी बायो और मैथ्स के लिए नई कट-ऑफ जारी की। बीए और बीकॉम के लिए थर्सडे को ही कट-ऑफ जारी कर दी थी। बीएससी बायो में ब्0 और मैथ्स में म्0 सीटें खाली हैं।
बीसीए में हुए भ्ब् एडमिशन
बीसीए की क्म्0 सीटें हैं। काउंसलिंग बीसीए डिपार्टमेंट में स्टार्ट हुई। पहले दिन ही काफी संख्या में स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने पहुंचे। बीसीए के इंचार्ज डॉ। आरके श्रीवास्तव ने बताया कि भ्ब् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए। फर्स्ट कट-ऑफ के अनुसार ख्म् अगस्त तक काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को भी ख्म् तक ही फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएससी में केवल आज होंगे एडमिशन
वहीं फ्राइडे को जारी बीएससी मैथ्स व बायो की कट-ऑफ के अनुसार काउंसलिंग केवल सैटरडे को कराई जाएगी। बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए ओपन की कट-ऑफ 8ख्.फ्ब्, ओबीसी की 80.08, एससी की 70.ब्फ् और एसटी की ऑल है। इसके अलावा इसी दिन वूमेन, डीएफ, पीएच और एफएफ की भी काउंसलिंग होगी। वूमेन कोटे में ओपन की सारी सीटें फुल हो गई हैं। बीएससी बायो में एडमिशन के लिए ओपन की कट-ऑफ 7भ्.क्0, ओबीसी की 7ब्.भ्ब्, एससी की म्म्.0ख् और एसटी की ऑल है। वूमेन कोटे में सभी कैटेगरी की सीटें फुल हो गई हैं। जबकि डीएफ, पीएच और एफएफ के एडमिशन लिए जाएंगे।