यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के लिए डीआईओएस ऑफिस में हंगामा
एक ही कर्मचारी पर डाल दिया कार्ड बांटने का बोझ
BAREILLY: यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड लेने के लिए मंडे को डीआईओएस ऑफिस में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों का अमला महज एक कर्मचारी के भरोसे एडमिट कार्ड छोड़कर चला गया। एक ही कर्मचारी को सभी एडमिट कार्ड के बंडल बांटने थे। कॉलेजेज के प्रबंधक व प्रतिनिधि जुटे तो उनमें एडमिट कार्ड लेने की होड़ मच गई। इस वजह से सभी उस कर्मचारी पर ही टूट पड़े। घंटों एडमिट कार्ड बंटने का कार्य ठप रहा। कर्मचारी ने दरवाजा बंद कर एडमिट कार्ड बांटना छोड़ दिया। काफी देर के बाद जब शाम को भीड़ छंटी तो कुछ कॉलेजेज को एडमिट कार्ड दिए गए। वहीं जीआईसी से क्वेश्चंस पेपर्स और आंसर कॉपी का भी बांटने का काम शुरू किया गया।
दूर सेंटर देखकर होश उड़ गए
अब तक डिपार्टमेंट ने सेंटर को शिफ्टिंग लिस्ट प्रोवाइड नहीं कराई थी। इसमें यह दिया गया होता है कि किस सेंटर पर कितने और कौन-कौन से स्कूल के स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। मंडे से एडमिट कार्ड के साथ ही कॉलेजेज को शिफ्टिंग सूची दी गई तो उनके होश उड़ गए। कई कॉलेजेज के स्टूडेंट्स का सेंटर ख्0 से ख्भ् किलोमीटर दूरी पर भेजा गया है। इससे स्टूडेंट्स के सामने सही टाइम पर सेंटर पर पहुंचने की चुनौती काफी बड़ी होगी। आंवला तहसील के भरतजी इंटर कॉलेज से ब्वॉयज और गर्ल्स का एग्जामिनेशन सेंटर होम स्कूल से फ्0 किमी दूर भेजा गया है। एसएसबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक को शिकायत है कि उनके यहां से करीब क्00 बालिकाओं का सेंटर लंबी दूरी पर जीआईसी भेज दिया गया जिसकी वजह से आने-जाने में स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ेगी। सोर्सेज के अनुसार डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारियों ने सेंटर्स को लेकर आरोपों और आपत्तियों से बचने के लिए ही एग्जाम के लास्ट टाइम तक सेंटर लिस्ट गोपनीय रखा, ताकि वे आपत्ति ना कर सकें।