एडमिशन हुए नहीं, स्कॉलरशिप की लास्ट डेट करीब
प्रोविजनल एडमिशन के कंफ्यूजन में निकल गई एडमिशन की लास्ट डेट
BAREILLY:
यूपी बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर कदमताल मिलाने के लिए सेशन तो चेंज कर दिया, लेकिन परंपरागत खामियों को दूर नहीं कर सका। लिहाजा, बदली व्यवस्था फायदेंमद होने की बजाय स्टूडेंट्स के लिए समस्या सबब बन गई है। खासतौर पर, 9वीं व क्क्वीं क्लास के बच्चों क टेंशन ज्यादा ही बढ़ गई है। बोर्ड ने स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्भ् जून तय की है। जबकि स्टूडेंट्स के एडमिशन का ही अता-पता नहीं है। हालांकि, एडमिशन की लास्ट डेट बीते माह ही खत्म हो गई है। गाइडलाइन क्लीयर न होने से बच्चे एडमिशन नहीं ले सके।
स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरे एडमिशन ही नहीं
अभी तक स्टूडेंट्स के नई क्लास में एडमिशन ही नहीं हुए है, ऐसे में स्कॉलरशिप आवेदन ये किस तरह कर सकेंगे। क्लास क्0 व क्ख् के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट क्भ् मई। जबकि क्लास 9 व क्क् के लिए ये डेट क्भ् जून तय की गई है। एडमिशन की लास्ट डेट फ्0 अप्रैल खत्म हो चुकी है, लेकिन एडमिशन आगे ओपन करने के लिए विभाग ने कोई निर्देश नहीं दिए हैं। ऐसे में इन आखिरी तारीखों तक ये स्टूडेंट किस तरह अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भर पाएंगे।
फिर भी नहीें मिलेगी स्कॉलरशिप
जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन करा लिया है, उन्हें भी नए सेशन की स्कॉलरशिप के लिए जूझना पड़ेगा। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी 9वीं व क्क्वीं के स्टूडेंट्स को आएगी। क्योंकि इन स्टूडेंट्स को अभी रजिस्ट्रेशन नम्बर ही अलाट नहीं किया गया है। इस रजिस्ट्रेशन नंबर की हेल्प से स्टूडेंट ऑनलाइन स्कॉलरशिप फार्म भरता है।
एडमिशन की कंफ्यूजन
स्कूलों को क्क्वीं में छात्र को स्ट्रीम अलॉट करने, फेल होने की कंडीशन में उसे डिमोट करने पर बड़ा कंफ्यूजन पैदा हुआ, जिसे अब तक क्लीयर नहीं किया गया है। कई स्टूडेंट रिजल्ट के आधार पर क्क्वीं की स्ट्रीम सिलेक्ट करते हैं, इस वजह से भी स्टूडेंट्स ने एडमिशन नहीं कराया है। एक बड़ा संदेह छात्रों को इस कंडीशन पर है कि क्क्वीं में छात्र किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेता है, और हाईस्कूल का रिजल्ट में फेल होने की स्थिति में क्या वह स्कूल छात्र की एडमिशन फीस वापस करेगा।
ये है डीआईओएस के समाधान
एडमिशन की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है, ये डेट बढ़ेगी या नहीं कुछ पता नहीं है। स्कॉलरशिप के संबंध में रजिस्ट्रेशन नंबर की समस्या की मुझे कोई जानकारी नहीं है। क्क्वीं में स्टूडेंट किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेता है। हाईस्कूल में फेल होने की स्थिति में फीस वापस नहीं होगी। लास्ट डेट खत्म हो गई है अब नए एडमिशन भी नहीं लिए जाएंगे।
मैं रिजल्ट का इंतजार कर रही थी, उसी के एकॉर्डिग क्क्वीं में सब्जेक्ट्स चूज करती, अब एडमिशन की लास्ट डेट निकल गई है। पता नहीं क्या होगा। स्कॉलरशिप के फार्म भी शायद न भर पाऊं।
- शालिनी, स्टूडेंट
विभाग ने सीबीएसई की नकल करने की कोशिश की, लेकिन नया सेशन अप्रैल से लागू करने को लेकर कोई नीति ही नहीं बनाई। इसका पूरा खमियाजा स्टूडेंट भुगत रहे हैं। स्टूडेंट रिजल्ट के इंतजार में एडमिशन कराने ही नहीं आ रहे।
- सुरेश रस्तोगी, प्रधानाचार्य परिषद