250 students के admission लिए गलत तरीके से

मामला आरयू से एफिलिएटेड 4 कॉलेजों का है। जिसमें बीपीएड कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं। जिसमें एक कॉलेज आरपी डिग्री कॉलेज, मीरगंज बरेली का है। बाकी सभी तीन कॉलेज डिस्ट्रिक्ट के बाहर के हैं। रुकमनी महा विद्यालय, मुरादाबाद, टीएस महाविद्यालय गजरौला और एसटी कॉलेज मुरादाबाद में भी बीपीएड कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं। केवल एसटी में 100 सीटें स्वीकृत हैं। वहीं बाकी सभी तीन में 50-50 सीटें स्वीकृत हैं। इन कॉलेजों के 250 स्टूडेंट्स के एडमिशन गलत तरीके से लिए जाने के आरोप हैं। एडमिशन में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया।

नियमों की उड़ी धज्जियां

बीपीएड में एडमिशन के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की गाइडलाइंस फॉलो की जाती हैं। एडमिशन की एलिजिबिलिटी में सबसे इंपोर्टेंट नियम यह है कि कैंडीडेट्स का यूजी में 50 परसेंट माक्र्स होना अनिवार्य है। लेकिन इन कॉलेजों ने एनसीटीई के सारे नियमों की धज्ज्यिां उड़ा दीं। उन्होंने एडमिशन में मानकों का ख्याल नहीं रखा और 50 परसेंट से कम माक्र्स वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन लिए। वह भी बिना किसी  परमीशन के।

रोक दिया था exam

इन कॉलेजों के बीपीएड के मेन एग्जाम 22 नवम्बर से होने थे। लेकिन आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इन कॉलजेज के एडमिशन पर आपत्ति जताते हुए एग्जाम कंडक्ट कराने पर रोक लगा दी थी। आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने खुद माना था कि स्टूडेंट्स के एडमिशन में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया। मामले को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में रखने का निर्णय लिया गया।

स्पष्टिकरण मांगा गया था

आरयू की एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में मेंबर्स ने इन कॉलेजों के एडमिशन पर पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। मेंबर्स ने एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन नहीं दी। सभी कॉलेजों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया।

गलत admission को ही कर  दिया ओके

बिना कोई कारवाई करते हुए आरयू ने इन कॉलेजों के गलत एडमिशन पर अपनी मुहर लगा दी। इनके मेन एग्जाम को कंडक्ट कराने के आदेश जारी करते शेड्यूल भी जारी कर दिया। बीपीएड के मेन एग्जाम 2012 और इंप्रूवमेंट एग्जाम 2011, 5 जनवरी से 19 जनवरी तक कंडक्ट किए जाएंगे।

अधिकारी हैं मौन

इस प्रकरण पर आरयू के अधिकारी जवाब देने से कन्नी काट रहे हैं। एडीशनल रजिस्ट्रार वीपी कौशल ने भी ऐसे किसी भी प्रकरण के होने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें एग्जाम कंडक्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। इसलिए शेड्यूल जारी कर दिया गया।

Examination committee को भी खबर नहीं

आरयू ने इन सभी कॉलेजों के एग्जाम कंडक्ट कराने के आदेश भी जारी कर दिए और एग्जामिनेशन कमेटी को इस बात की खबर भी नहीं। कमेटी के मेंबर्स ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस मसले को कमेटी की मीटिंग में रखना चाहिए था। एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन सबकी सहमति से दिया जाना था। जबकि आरयू ने कमेटी की मीटिंग किए बिना ही बैक डोर से सभी एडमिशन ओके कर दिए। मेंबर्स ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है।