बच्चे के एडमिशन में पेरेंट्स-टीचर इंटरेक्शन निभाएगा बड़ी भूमिका
BAREILLY:
नर्सरी में एडमिशन का सीजन शुरू हो गया है। तमाम स्कूलों ने एडमिशन ओपन करते हुए फार्म्स भी जारी कर दिये हैं। इसी के साथ ही पेरेंट्स भी बच्चे को शहर के बेहतरीन स्कूल में एडमिशन दिलाने की लालसा लेकर निकल पड़े हैं। हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट ने एडमिशन फीस व सीट्स को ओपन नहीं किया है। ऐसे में पेरेंट्स मुश्किल में हैं।
रजिस्ट्रेशन फार्म्स आर अवेलबल
ज्यादातर स्कूल्स ने प्री नर्सरी और नर्सरी क्लास के लिए एडमिशन ओपन किये है। जबकि जो स्कूल प्लेग्रुप है उनमें एडमिशन की ज्यादा सीट्स प्लेग्रुप के लिए रखी है। इन स्टेंडर्डस में एडमिशन के लिए स्कूल्स ने रजिस्ट्रेशन फार्म निकाले है। इस फार्म की फीस मोस्टली स्कूलों ने फ्00 से भ्00 रुपये रखी है। ये रजिस्ट्रेशन फार्म्स आपको इन स्कूलों से ही परचेज करने होगे। लेकिन यहां बता दे कि शहर के पापुलर स्कूल्स ने लिमिटेड रजिस्ट्रेशन फार्म ही मुहैया कराये है। इसलिए बच्चे के एडमिशन के लिए आपको थोड़ी जल्दी करनी पड़ेगी।
पेरेंट-टीचर इंटरेक्शन के लिए रहें तैयार
ज्यादातर स्कूल किड्स के एडमिशन के लिए पेरेंट-टीचर इंटरेक्शन को इंर्पोटेंस देते है। जिसके जरिये बच्चे के फिजिकल, मेंटल और साइकोलाजिकल आसपेक्ट्स को समझने में आसानी हो सके। अपने बच्चे के साथ जब आप स्कूल इस सेशन के लिए जाएं तो जरूरी है कि अपने बच्चे के समझने की क्षमता, मेडिकल फिटनेस और दूसरे आसपेक्टस को टीचर तक सक्सेस फुली कन्वे करें। इसके अलावा कुछ स्कूल अपने यहां एडमिशन के लिए स्टूडेंटस के इंटरव्यू भी कंडक्ट करा रहे है। जिसमें ओरल और रिटेन टेस्ट लिया जाएगा। प्री नर्सरी के लिए आपके किड्स को इंग्लिश और वन टू फिफ्टी कांउटिंग आनी चाहिए।
एडमिशन एंड टयूशन फीस
ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन फीस क्भ्00 रुपये से फ्000 रुपये तक है। स्कूल के रजिस्ट्रेशन फार्म से लेकर एडमिशन तक की फीस की बात करें तो इसमें लगभग ख् से भ् हजार रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा ट्यूशन फीस की बात करें तो ज्यादातर स्कूल क्वाटर्ली फीस ही चार्ज करते है। पूरे साल की फीस का आंकड़ा लगभग क्8 हजार रुपये तक पहुंचेगा।
एस आर इंटरनेशनल
रजिस्ट्रेशन फार्म मंडे से मिलने लगे है।
नर्सरी क्लास की 80 सीट्स के लिए एडमिशन।
एडमिशन के लिए अप्लीकेंट का एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा।
ये प्रोसेस जनवरी में शुरू होगा।
एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फार्मस क्भ् दिन तक मिलेंगे। इसके बाद आगे का प्रोसेस शुरू होगा, इस साल से स्टूडेंटस से हम साढ़े दस महीने का ही ट्रांसर्पोटेशन चार्ज लेंगे।
- रूमा गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर एसआर इंटरनेशनल
बिशप कोनराड
प्री-नर्सरी के लिए पेरेंट्स इंटरेक्शन के बेस पर होगा एडमिशन।
रजिस्ट्रेशन फार्म मिलना व एडमिशन प्रोसेस क्भ् जनवरी के बाद शुरू होगा। यहां प्री-नर्सरी क्लास के लिए एडमिशन किये जायेगे, जिसमें पेरेंट्स इंटरेक्शन कंडक्ट किया जाएगा। उसी बेस पर बच्चों की मेरिट बनाई जाएगी।
- फादर ग्रेगरी, प्रिंसिपल
जीआरएम
लिमिटेड सीट्स, प्री नर्सरी के लिए होगे एडमिशन।
अभी एडमिशन प्रोसेस के लिए डेट फाइनल नहीं हुई है। हम प्री-नर्सरी क्लास के लिए एडमिशन लेते है। जिसमें लिमिटेड सीट्स है। एडमिशन फीस अराउंड भ्000 रुपये होगी।
- राजेश जौली, मैनेजर जीआरएम
विद्या भवन पब्लिक स्कूल
प्ले ग्रुप में म्0 सीट्स, पांच सौ में से दो सौ फार्म बंट चुके है। एडमिशन फीस भ् हजार रुपये जबकि पूरे साल की फीस अराउंड ख्ख् हजार रुपये है।
प्ले ग्रुप, प्री-नर्सरी और नर्सरी के लिए एडमिशन किये जाएंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म मिलना शुरू हो गए है। पांच सौ रजिस्ट्रेशन फार्म निकाले गए है। रजिस्ट्रेशन फार्म्स के बाद आगे का एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा। बच्चों का ओरल इंटरव्यू लिया जाएगा।
-निखिल अग्रवाल, डायरेक्टर
बीबीएल पब्लिक स्कूल
रजिस्ट्रेशन फार्म अवेलबल, नर्सरी व केजी में एडमिशन के लिए फ्00 रजिस्ट्रेशन फार्म निकाले गए है। ख्क् व ख्7 दिसंबर को पेरेंट्स से इंटरेक्शन के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी। अवेलबल सीट्स की संख्या क्ख्0 से क्ख्0 व एडमिशन फीस एक हजार रुपये ली जाएगी।
सीबीएसई नार्म्स को फॉलो करते हुए स्कूल से तीन किलोमीटर के एरिया में रहने वाले बच्चे, ऐसे अप्लीकेंट्स जिनके परिवार का कोई बच्चा स्कूल में पढ़ता है, उन्हें मेरिट में पांच मार्क्स एक्स्ट्रा दिये जाएंगे।
- दीपक अग्रवाल, प्रिंसिपल