बीएड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग आज से शुरू
आरयू और एसआरएमएस में होगी कॉउंसलिंग
BAREILLY: स्टेट के बीएड कॉलेजेज में मिशन एडमिशन मंडे से स्टार्ट हो जाएगा। सिटी के आरयू और एसआरएमएस समेत पूरे प्रदेश के 11 सिटीज के 22 सेंटर्स पर एक साथ कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। कॉउंसलिंग कराने का जिम्मा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी के जिम्मे है। सुबह 8 बजे से कॉउंसलिंग शुरू होगी। गत 7 जून से स्टार्ट हुई ऑफलाइन कॉउंसलिंग संडे को खत्म हो गई। स्टूडेंट्स कॉउंसलिंग से रिलेटेड सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.upbed.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को कॉउंसलिंग लेटर भेज दिए हैं। बावजूद इसके यदि किसी को लेटर नहीं मिला है तो वह वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है।
सरकारी सीटों के लिए होड़
इंट्रेंस टेस्ट में करीब ख्.क्9 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। कॉउंसलिंग के पहले दिन मंडे को भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इन स्टूडेंट्स के बीच सरकारी सीटों पर एडमिशन लेने के लिए होड़ मचेगी। कॉउंसलिंग सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई किए जाएंगे। इसके बाद बतौर कॉउंसलिंग फीस भ्00 रुपए और कॉलेज फीस का पार्ट भ्,000 रुपए का डीडी स्टूडेंट्स को जमा करना होगा। फिर उनके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड प्रोवाइड करा दिया जाएगा। इसके माध्यम से वे कहीं पर भी लॉग इन कर अपनी च्वॉइस लॉक कर सकते हैं। च्वॉइस लॉक करने के लिए स्टूडेंट्स को तीन दिन का समय दिया जाएगा। इन तीन दिनों में शुरुआती भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स सरकारी सीटों को कब्जाने की कोशिश में रहेंगे।