होली पर पुलिसकर्मियों को रंग पड़ने पर संयम बरतने के निर्देश

कड़ी सुरक्षा में निकलेंगे जुलूस, अधिकारियों ने की मीटिंग

दो दिन तक शराब की बिक्री पर डीएम ने लगायी रोक

>

BAREILLY: होली पर पुलिसकर्मी रंग नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्हें किसी ने रंग लगा दिया तो वह कोई रिएक्शन नहीं करेंगे। आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को ओवर रिएक्ट न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वेडनसडे को आईजी विजय सिंह मीना ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में होली की सिक्योरिटी के संबंध में मीटिंग की। आईजी ने साफ कहा कि फोर्स कागजों पर नहीं बल्कि फील्ड में दिखनी चाहिए।

विवाद होने पर पहुंचेगी पुलिस

अधिकारियों ने पब्लिक से भी उम्मीद की है कि कि उमंग व उत्साह के पर्व पर सीमा और संयम को बनाए रखें। होली में लोगों अति उत्साह में आ जाते हैं। रंग लगाने और गलने मिलने के दौरान कभी-कभार लोग ओवर रिएक्ट करते हैं। इससे बवाल होने की संभावना बनी रहती है। कई बार पुरानी रंजिश में भी लोग झगड़ा करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार मोबाइल रहेंगे और छोटे से विवाद की सूचना पर भी तुंरत मौके पर पहुंचकर उसको सुलझाएंगे।

शराब बिकी तो नपेंगे इंस्पेक्टर

ज्यादातर लोग शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं। इसके चलते डीएम ने थर्सडे और फ्राइडे को शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। यही नहीं सभी थानों की पुलिस को अपने एरिया में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने का भी आदेश दिया है। ऐसे ही 50 स्थानों की लिस्ट पुलिस को दी गई है। कमिश्नर ने आदेश दिया है कि यदि कहीं अवैध शराब बिकती पाएगी तो आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तीन सवारी पर कार्रवाई

वाहनों की ओवर स्पीडिंग और बाइक पर 3 या अधिक लोगों के बैठने कार्रवाई होगी। एहतियात के तौर पर अग्निशमन सेवा एवं सभी सरकारी हॉस्पिटल को तैयार रखा जाएगा। इसके अलावा 102 और 108 एंबुलेंस भी हर समय उपलब्ध रहेगी। एसडीएम और सीओ अपने-अपने एरिया में निगरानी करेंगे। स्थानीय फोर्स के साथ बाहरी फोर्स भी तैनात रहेगी। सभी सर्किल में एक क्यूआरटी बनायी गई है। कोतवाली और नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे जहां से सभी तरह की प्रॉब्लम दूर की जाएगी। रूरल एरिया में अमीनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बॉक्स फार्म में लगेगी ड्यूटी

जुलूस के रूट पर पावर कट किया जाएगा। जुलूस में पुलिस की ड्यूटी बॉक्स फॉरमेशन में लगायी जाएगी। जुलूस के आगे-पीछे और दाएं-बाएं पुलिस की टुकड़ी मौजूद रहेगी। रूफ टॉप ड्यूटी भी जुलूस के मार्ग में लगायी गई है। वीडियो कैमरे से भी जुलूस की निगरानी की जाएगी। जुलूस में मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगायी गई है। पीएसी और आरएएफ भी तैनात रहेगी। ट्रैफिक पुलिस और फायर टेंडर भी जुलूस के साथ चलेंगी। जिधर से जुलूस निकलेगा वहां से रूट डायवर्जन किया जाएगा। मीटिंग में आईजी विजय सिंह मीना, कमिश्नर प्रंमाशु, डीआईजी आर के एस राठौर, डीएम गौरव दयाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जुलूसों की संख्या- 11

होलिका दहन - 863

पुलिस फोर्स की संख्या

5 सीओ, 12 एसएचओ/एसओ, क्00 एसआई, ख्भ्0 कांस्टेबल, म्0 लेडी कांस्टेबल, ख्भ्0 होमगार्ड, ब् कंपनी पीएसी, क् कंपनी आरएएफ