- चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक
- बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन का कार्य
BAREILLY:
आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर स्टेट इलेक्शन कमीशन का निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमीशन के निर्देश के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग की विधानसभा वार नामावली का राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायतवार निर्वाचक नामावली से मिलान कर वोटर्स की लिस्ट फाइनल करनी है। मंडे को इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई। ताकि, चुनाव की तैयारियां समय रहते पूरी की जा सके। समीक्षा बैठक में डीएम, एडीएम ई, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और एडीओ मौजूद रहे।
भ् जनवरी तक पूरा करना होगा सत्यापन
वोटर्स की लिस्ट फाइनल करने के लिए एक ग्राम पंचायत में दो बीएलओ की ड्यूटी लगायी गई है। एक ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली को पढ़ेगा और दूसरा भारत निर्वाचक नामावली से मिलान करेगा। डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर द्वारा वोटर्स की लिस्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार निकालकर बीएलओ को सौंप दी गई है। अधिकारियों की मानें तो जिनका मिलान नहीं हो पाएगा। उसका सत्यापन बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य भ् जनवरी तक हर हाल में पूरा करना होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि, बरेली डिस्ट्रिक्ट में वोटर्स की संख्या क्8 लाख से अधिक है।