- आज शाम 4 बजे से ओपन हो जाएंगी शहर की सभी वाइन शॉप्स
BAREILLY:
जाम के सुरूर में होली सेलीब्रेट करने वालों के 'चस्के' पर थर्सडे को सारा दिन ताला लटकता रहा। होली के मौके पर शराब के नशे में कोई अभद्र, अश्लील अथवा बवाल की घटना न हो इसके लिए शहर की सभी वाइन, बीयर, देशी शॉप्स को प्रशासन ने बंद रखने के निर्देश दिए थे। होली के एक दिन पहले शराब को खरीदने की तैयारी किए हुए लोगों की सभी तैयारियों पर प्रशासन की मुस्तैदी ने पानी फेर दिया। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक आमतौर पर नशे में बहस भी मारपीट तक पहुंच जाती है। ऐसे में होली पर निकलने वाले जुलूस में हुरियारों संग शामिल हुड़दंगियों की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए शॉप्स को बंद रखने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब सभी वाइन बीयर शॉप्स को एक दिन पहले ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व केवल जुलूस के रूट पर पड़ने वाली शॉप्स को ही बंद करने के निर्देश थे। हालांकि होली के दिन रंगों की रौनक और हुरियारों की मस्ती पर लगाम लगते ही शाम ब् बजे से शहर की सभी वाइन शॉप्स को ओपन करने के भी निर्देश हैं।