-हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम नहीं हो पाया है पूरा
BAREILLY: बड़ा बाईपास ख्ख् अगस्त से शुरू होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि बाइपास शुरू होने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा हाईटेंशन लाइन का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है। हालांकि फाइनल डिसीजन फ्राइडे दोपहर बाद ही लिया जाएगा। वहीं प्रशासन अभी भी फ्राइडे से ही इसके शुरू होने की बात कह रहा है, लेकिन कोई भी खुलकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है।
डीएम ने दिए थे सख्त निर्देश
बता दें कि डीएम ने बड़ा बाईपास को ख्ख् अगस्त से शुरू करने की डेट घोषित कर दी थी। क्7 अगस्त को उन्होनें इसका निरीक्षण भी किया था। उस समय तक हईटेंशन लाइन का काम शिफ्ट नहीं हो सका था। काम में सुस्ती बरतने पर डीएम ने बिजली ट्रांसमिशन विभाग के एक्सईन को फटकार भी लगाई थी और काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश्ा दिए थे।
बिजली विभाग नहीं ला पाया काम में तेजी
वेडनसडे शाम को एडीएम ई ने भी बाईपास का निरीक्षण किया था। उन्होंने भी फ्राइडे दोपहर बाद बड़ा बाईपास शुरू करने की बात कही थी। उनके भी निरीक्षण में बिजली विभाग का काम ही पूरा ना करने की बात सामने आई थी। थर्सडे शाम तक भी बिजली का काम पूरा ही नहीं हो सका था, इससे साफ है कि बिजली विभाग काम में तेजी नहीं लाया।
हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है। अभी बड़ा बाइपास शुरू करने पर कुछ सस्पेंस है, लेकिन फाइनल डिसीजन फ्राइडे दोपहर निरीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।
अरुण कुमार, एडीएम ई