- अतिक्रमण अभियान चलाए जाने के बाद खाली जमीन पर लगाए जाएंगे पौधे
- हाल ही में डेलापीर रोड पर चलाया गया था अभियान, लगाए जा रहे करीब दो हजार पेड़
BAREILLY: सिटी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने एक नायाब तरीका निकाला है, जिससे अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। प्रशासन ने अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त स्थान पर प्लांटेशन करने का फैसला लिया है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शहर से अतिक्रमण हटाने के बाद प्लांटेशन की कवायद शुरू हो चुकी है। वहीं शहर के अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां भी प्लांटेशन किए जाने की याेजना है।
बिछाई जाएगी कंटीली ताराें की लाइन
अक्सर देखने में आता है की अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है। एक ओर अभियान चलता रहता है दूसरी ओर टीन और आशियाने सजने लगते हैें। ऐसे में प्रशासन की ओर से सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट तैयार किए जाने की कवायद शुरू की गई है। पौधों को लगाए जाने के बाद उसके संरक्षण के लिए और अतिक्रमण को रोकने के लिए उस स्थान को कंटीलें तारों से पैक कर ि1दया जाएगा।
पॉल्युशन परसेंटेज कम होगा
अधिकारियों ने बताया कि शहर की सड़कों को आधे से अधिक अतिक्रमण निगल जाता है, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं शहर का पॉल्युशन परसेंटेज भी बढ़ता जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पेड़ लगाए जाने से शहर का पॉल्युशन परसेंटेज कम करने में हेल्प मिलेगी, वहीं कंटीलें तारों से अतिक्रमण ना होने से कुछ हद तक जाम से भी निजात मिलने की संभावना है।
लगेंगे करीब दो हजार पौधे
करीब दो साल पहले शहर के चौपुला रोड से अतिक्रमण को हटाया गया था। वन विभाग की ओर से यहां पर पौधे लगा दिए गए। पौधे लगने से सड़कों के किनारे पर अवैध निर्माण नहीं हो सका। इसी को देखते हुए डेलापीर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और पौधे लगाने की कवायद शुरू हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डेलापीर तिराहे से एयरफोर्स गेट तक हटाए गए अतिक्रमण की सरकारी जमीन पर करीब दो हजार पौधे लगाए जाऐंगे।
अधिकारियों ने ली राहत की सांस
प्रशासन की ओर से शुरू की गई इस योजना से पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि सड़क के किनारों की अवैध दुकानों को हटाने में सरकारी धन का मिसयूज होता था। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने के बाद पौधरोपण की इस कवायद से दोबारा अतिक्रमण ना होने की संभावना है, जिससे सरकारी धन और समय की बचत होगी।
एक ओर अतिक्रमण अभियान चलाकर दुकानें हटाई जाती हैं और कुछ दिन बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से की गई मीटिंग में प्लांटेशन की योजना बनाई गई है।
संजीव भारद्वाज, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
प्लांटेशन के जरिए पर्यावरण संरक्षण की पहल भी होगी। साथ ही फिर से अतिक्रमण होने की संभावना भी कम हो जाएगी। डेलापीर रोड पर करीब दो हजार पौधे लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।
धर्म सिंह, डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर