डिस्ट्रिक्ट के तीन दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर एक साथ हुई छापेमारी
कहीं रजिस्टर ठीक नहीं तो कहीं डॉक्टर गायब लेकिन किसी में कोई गड़बड़ी नहीं मिली
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में तीन दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर छापेमारी की गई, जिनमें कई जगह रजिस्टर ठीक नहीं था तो कई जगह डॉक्टर ही गायब मिले। सभी टीमों द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट के बाद गलत सेंटर्स पर एक्शन ि1लया जाएगा।
सभी एरिया में अलग-अलग टीम
एडीएम सिटी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, एसीएम व सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसील द्वारा अपने-अपने एरिया में कार्रवाई किया। सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मंगला ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटर्स समेत म् सेंटर्स चेक किए। तहसीलदार मनोज कुमार ने प्रेमनगर थाना एरिया के शील नर्सिग होम का अल्ट्रा साउंड सेंटर, शुभम, रामेश्वर, बास और डॉक्टर रजनीश अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। यहां भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली।
छोटी-मोटी किमयां मिलीं
एसीएम फर्स्ट उदयवीर सिंह ने बारादरी एरिया में भ् सेंटर चेक किए, एएसडीएम आरएन पांडे ने कैंट और बिथरी एरिया के नकटिया के साकेत और बाल किशन अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया। एसीएम थर्ड मोहम्मद नईम ने सुभाषनगर, किला और सीबीगंज एरिया के 8 सेंटर्स चेक किए। एसडीएम नवाबगंज ने 7 अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। एसडीएम फरीदपुर डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने शिखर नर्सिग होम के सेंटर को चेक किया। एसडीएम बहेड़ी रामेश्वर नाथ तिवारी ने फ् सेंटर चेक किए। यहां भी सब सही मिला।