डीएम ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
जल्द से जल्द पेंडिंग काम निबटाने के भी आदेश
BAREILLY: एक बार फिर से सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्यूजडे को डीएम संजय कुमार ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने सभी पेंडिंग वर्क को कंप्लीट करने और सिक्योरिटी के इंतजाम करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सीएम के आने-जाने वाले रूटों सर्किट हाउस, पुलिस लाइन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिवर्तन, बैरियरों की व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श हुआ।
ख्8 नवंबर को भेजी जाएगी रिपोर्ट
डीएम ने सीएम संदर्भो के पेंडिंग मामलों को ख्8 नवम्बर तक हर हाल में निस्तारण कर रिपोर्ट लखनऊ भेजने के लिए कहा। सीएम की प्राथमिकता वाले 97 बिन्दुओं की प्रगति की बुकलेट तैयार करने के लिए कहा। सरकार की विशेष प्राथमिकता की योजनाओं में समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण आवास, लोहिया ग्राम विकास योजना, जनेश्वर मिश्र योजना, क्0ख् एम्बुलेंस आदि की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। डिस्ट्रिक्ट में पिछले ख् वर्षो से चल रहे बडे निर्माण कार्यो में स्टेडियम के निर्माण कार्य, अस्पताल निर्माण, सौ फु टा रोड, कुदेशिया फाटक आदि के कार्यो की अलग-अलग कलर फोटो सहित बुकलेट तैयार करने के लिए कहा। डीएम ने सभी अधिकारियों को सुबह क्0 से क्ख् बजे तक आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। मीटिंग में तहसील दिवसों में आए केसेस को भी निबटाने के लिए कहा।