बरेली (ब्यूरो)। भले ही आईएमसी प्रमुख ने धरना-प्रदर्शन आगे बढ़ा दिया हो। लेकिन प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। गुरुवार की शाम एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, एएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएससी, आरएएफ व पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। गुरुवार की शाम एडीजी राजकुमार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एडीएम सिटी आदि ने कोतवाली से लेकर कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पीएसी, आरएएफ और पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों से जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करने की अपील की। एडीजी ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने झूठी अफवाह फैलाने, आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। ताकि यदि कोई भी माहौल बिगाडऩे का प्रयास करें तो उसके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जा सके।

एसपी देहात ने की बैठक
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने गुरुवार को जुमे की नमाज को लेकर बहेड़ी में धर्मगुरुओं और सम्मानित लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि यदि किसी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाह या भडक़ाऊ भाषण पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसपीआरए ने जुमे के दिन ज्ञापन न देने का अनुरोध किया। जिस पर समुदाय के लोगों ने उन्हें गुरुवार को ही ज्ञापन सौंप दिया।

बाजार बंद का आह्वान अफवाह
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि आईएमसी प्रमुख ने 19 जून को बाजार बंद का कोई भी आह्वान नहीं किया है। यह सरासर झूठी अफवाह है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने किसी तरह के बंद का आह्वान नहीं किया है। बाजार खुले रहेंगे।

वर्जन
जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शहर में पैदल मार्च कर लोगों से अपील करने के साथ ही जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण