बरेली (ब्यूरो)। नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है, अभद्र या फिर भडक़ाऊ कमेंट करने वालों पर भी केस दर्ज कर एक्शन लिया जा रहा है। जिले की बात करें तो 11 जून के बाद से इस मामले में तीन केस दर्ज हो चुके हैं। हालांकि यह सभी केस सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट या फिर अभद्र चित्रण करने वालों पर दर्ज किए गए। वहीं डीएम ने भी इस मामले में डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने धर्मगुरूओं से संडे को एक मीटिंग की। जिसमें शांति बनाए रखने के लिए अपील की है। इस मौके पर डीएम ने कहा कि नौजावनों को सकारात्मक सोच और आपसी मेल मिलाप का संदेश दिया जाए।

पुलिस प्रशासन अलर्ट
कानपुर बवाल के बाद से बरेली में सौहार्द्र बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नूपुर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण कर तो दूसरे ने मोहम्मद साहब की गुस्ताखी में पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे का प्रयत्न किया। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामलों को संभाल लिया है।

17 को आईएमसी प्रमुख करेंगे प्रदर्शन
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बुधवार को जुमे की नमाज के बाद धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन गंगा दशहरा के चलते उन्होंने प्रदर्शन टाल दिया था। अब उन्होंने 17 जून को जुमे की नमाज के बाद धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसको लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

मैसेज देखकर करें फारवर्ड
नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर प्रशासन अलर्ट है और पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज फॉरवर्ड या वीडियो-ऑडियो वायरल न करे, जिससे दूसरे किसी समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हों।

सोशल मीडिया पर रहे अलर्ट
- किसी भी धर्म, मजहब के प्रति गलत, अमर्यादित, आपत्तिजनक व दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी न करें। ऐसा करना कानूनन गलत है।
-कोई भी मैसेज बिना जांचे या परखे फॉरवर्ड या अग्रसारित न करें। यह मैसेज एक अफवाह और गलत खबर हो सकती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
-कोई भी वीडियो, चित्र, फोटो या तस्वीर फॉरवर्ड न करे। जिससे कि दो वर्गों, धर्म या मजहब के बीच वैमनस्य और कटुता बढ़े।
-सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जो गलत टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसा करने वालों के ऊपर विधिक कार्यवाही के साथ कठोर कार्रवार्र्ई अमल में लाई जाएगी।

केस-1
आपत्तिजनक चित्रण करने पर रोष
भूड़ निवासी रेहान नाम के युवक ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का आपत्तिजनक चित्रण कर अपने व्हाट़्सएप स्टेटस पर लगा लिया। वार्ड 54 की भाजपा पार्षद व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष शालिनी जौहरी के साथ ही ब्राह्मण महासभा की महिला ईकाई, राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति समेत कई संगठन के लोगों ने रोष जताया। उनका कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। पुलिस ने मामले में रेहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस-2
धार्मिक टिप्पणी पर विवाद, मुकदमा
सुर्खा बानखना में दो युवकों में धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर युवक के खिलाफ शिकायत की है। प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना निवासी फुरकान का आरोप है कि मोहल्ले के ही कुलदीप गंगवार नाम के युवक ने उसके फोन पर मोहम्मद साहब की गुस्ताखी में पोस्ट की। जिससे वहां हंगामा शुरू हो गया। फुरकान की शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलदीप के घर पहुंची, लेकिन युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


फैक्ट एंड फिगर
17 जून को आईएमसी प्रमुख का प्रदर्शन करने का ऐलान
02 मामले प्रेमनगर थाने में प्रकरण से संबंधित दर्ज
1-बारदारी में माडल टाउन की युवती के खिलाफ एफआईआर
10 जून को हाई अलर्ट पर था शहर

वर्जन
सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैयार है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी