BAREILLY:
- ग्राउंड में वुजूऔर पेयजल के लिए 70 टोंटियों और नलों की रहेगी व्यवस्था
- बारिश के बाद काम को तेजी से पूरा कराने को ठेकेदार ने बढ़ा दिए कर्मचारी
उर्स ए रजवी के मौके पर शहर में लाखों की तादाद में उमड़ने वाले जायरीनों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सके इसके लिए दरगाह समेत प्रशासन की ओर से मुस्तैदी के साथ इंतजाम किए जा रहे हैं। दो दिनों की बारिश ने अरेंजमेंट्स पर पानी फेर दिया था। दरगाह कमेटी के मेंबर्स को भी नाकाफी इंतजाम देख पसीने आ गए थे। लेकिन महज एक दिन बाद मनाए जाने वाले उर्स के लिए दरगाह की ओर से कर्मचारियों की संख्या में इजाफा कर आधे अधूरे कामों को पूरा किया जा रहा है। कमेटी मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि ट्यूजडे सुबह तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे। बारिश की वजह से जलमग्न हुए ग्राउंड को साफ करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
देर शाम तक चली साफ सफाई
उर्स ए रजवी की तैयारियां करीब हफ्ते भर पहले शुरू हो गई थीं। लेकिन केवल दो दिनों की बारिश ने सभी इंतजाम पर पानी फेर दिया। झमाझम हुई बारिश की वजह से इस्लामिया ग्राउंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इसके अलावा अन्य तैयारियों पर भी विराम लगा रहा। ग्राउंड में पानी की वजह से जबरदस्त कीचड़ भर गया। जिसे नगर निगम की टीम साफ करने में मंडे सुबह से देर शाम तक जुटी रही। बारिश से हुए कीचड़ के जमावड़े को साफ करने के बाद टीम ट्यूजडे को ग्राउंड में मिट्टी डालेगी। इसके अलावा नगर निगम की अन्य तैयारियां भी मंडे को लगभग पूरी हो गई।
और बढ़ा दिए गए कर्मचारी
बारिश के बाद ग्राउंड की बदहाली देख दरगाह की ओर से किए जा रहे सभी इंतजाम पर पानी फिरने की संभावना जताई जाने लगी थी। लेकिन मंडे को साफ हुआ मौसम देख कर्मचारियों की तादाद बढ़ाकर कई कार्यो को आखिरी मुकाम तक पहुंचा दिया गया है। इसमें वाटर प्रूफ पंडाल की सजावट, उर्स स्टेज को बेहतरीन बनाने और बैरीकेडिंग की व्यवस्था थी। मंडे को क्0 हजार जायरीन को कवर करने वाला पंडाल, गिहार बस्ती और इस्लामिया स्कूल के पास बैरीकेडिंग के अरेंजमेंट्स भी तैयार कर लिए गए। जबकि पांच सौ उलमा की भार क्षमता वाले स्टेज अभी पूरी तरह नहीं बन सका है। नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स स्टेज के डेकोरेशन और सिक्योरिटी इंतजाम होने की वजह से देरी लग रही है। लेकिन ट्यूजडे को स्टेज भी दुरूस्त कर लिया जाएगा।
वुजू और पेयजल की व्यवस्था
इस्लामिया ग्राउंड में नगर निगम की ओर से उर्स की तैयारियों सबसे अधिक महत्वपूर्ण काम वुजू और पेयजल की व्यवस्था थी। इसका भी इंतजाम मंडे को देर शाम तक पूर कर दिया गया। ग्राउंड में भारी संख्या में उमड़ने वाले जायरीन को वुजू करने के लिए करीब 70 टोंटियों और पेयजल के लिए ग्राउंड की बाउंड्री के किनारे 70 नलों को लगाया गया है। इसके अलावा उर्स के दौरान पेयजल के लिए नलों पर गहमागहमी ना हो इसके लिए निगम की ओर से टैंकर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ग्राउंड में निगम की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए करीब ब्0 स्थानों पर अलाव चौबीसों घंटे जलाए जाने की संभावना है।