कैंट के मोहनपुर में अशफाक के मकान में लगा था रात में कैंप
एसडीएम ने पुलिस के साथ मारा छापा, दो लोगों को किया गिरफ्तार
आधार कार्ड बनाने की वसूल रहे थे फीस
BAREILLY: कैंट के मोहनपुर में रात के अंधेरे में आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। आईडी वालों से फ्0 रुपये और बिना आईडी वालों से म्0 रुपये फीस अवैध तरीके से वसूली जा रही थी। लखनऊ से शिकायत मिलने पर वेडनसडे रात एसडीएम सदर ने कैंट पुलिस के साथ मोहनपुर में चल रहे ठिकाने पर छापा मारा तो कैंप चलता हुआ मिला। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन कैंप संचालक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को मौके से कई आधार कार्ड के फार्म, आईडी प्रूफ, कंप्यूटर व मशीनें मिली हैं। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लखनऊ से आया फोन
मोहनपुर के एक मकान में रात के वक्त आधार कार्ड बनाने की शिकायत लखनऊ में की गई थी। लखनऊ से इस संबंध में डीएम ने एसडीएम सदर को इस बारे में जानकारी दी। एसडीएम सदर मनीष नाहर ने नकटिया चौकी इंचार्ज जेपी यादव को साथ लेकर मकान में छापा मारा। यहां, अशफाक के मकान में आधार कार्ड का कैंप रात में चल रहा था। पुलिस ने मौके से तौफीक और सारिक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अशफाक भागने में कामयाब हो गया।
सिर्फ दिन में लग सकते हैं कैंप
पुलिस के मुताबिक अशफाक आधार कार्ड बनाने वाली लखनऊ की एस ओर्नामेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट में आधार कार्ड बनाने के कैंप लगाए जाते हैं। नियमों के अनुसार आधार कार्ड बनाने के कैंप सुबह दस बजे से शाम म् बजे तक चलते हैं। इसके अलावा कार्ड बनाने की कोई भी फीस वसूली नहीं जाती है। जबकि अशफाक का कैंप शाम को 7 बजे से शुरू होकर रात में क्क् बजे तक चलता था। इसके अलावा जिन लोगों के पास आईडी प्रूफ होता था, उनसे आधार कार्ड बनवाने के नाम पर फ्0 रुपये भी वसूले जा रहे थे। इसके अलावा जिनके पास आईडी नहीं थी उनके भी आधार कार्ड धड़ल्ले से बनाए जा रहे थे। इन लोगों से डबल फीस के रूप में म्0 रुपये वसूले जा रहे थे।
मशीनें व कागजात बरामद
मौके से पुलिस को आधार कार्ड बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, बायोमैट्रिक मशीन, बड़ी संख्या में आधार कार्ड के फार्म, आईडी प्रूफ व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कंपनी के द्वारा अशफाक को आधार कार्ड बनाने की कैंप लगाने की परमीशन मिली हुई थी, उस कंपनी को भी इस बारे में कोई खबर नहीं दी गई थी। नकटिया चौकी इंचार्ज जेपी यादव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार अशफाक की तलाश की जाएगी।
रात में अवैध तरह से आधार कार्ड बनाने की टेलीफोनिक सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
मनीष नाहर, एसडीएम सदर बरेली