एडीजी लॉ एंड आर्डर पहुंचे बरेली, ट्यूजडे को पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग
BAREILLY: बरेली में बढ़ते क्राइम कंट्रोल और पुलिस की वर्किंग से डीजीपी की नाराजगी का ही असर है कि अब एडीजी लॉ एंड आर्डर मुकुल गोयल पुलिस अधिकारियों की क्लास लेने बरेली पहुंच गए हैं। ट्यूजडे को वह पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग में नकटिया में रिटायर्ड सीएमओ बाल किशन खत्री और पुलिस के द्वारा किए गए खुलासों पर उठ रहे सवालों पर सवाल-जवाब होना तय माना जा रहा है। एडीजी के बरेली आने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई और तैयारी में जुट गए।
रिटायर्ड सीएमओ के घर डकैती के बाद हुई फजीहत
बरेली पुलिस की रामपुर गार्डन डकैती, सुरेश शर्मा नगर ट्रिपल मर्डर और रोहली टोला में ज्वेलर के घर डकैती के खुलासे में काफी फजीहत हुई है। अभी पुलिस इस फजीहत को दूर करने में लगी हुई थी कि नकटिया में रिटायर्ड सीएमओ के घर डकैती हो गई। इसमें पुलिस ने जो लापरवाही बरती कि डीजीपी को खुद एक्शन लेना पड़ गया। यही नहीं डीजीपी ने लेटर लिखकर बरेली पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। ऐसे में पहले से बरेली के आईजी रहे एडीजी लॉ एंड आर्डर के बरेली में आने से साफ संकेत है कि वह बरेली में बढ़ते क्राइम कंट्रोल की समीक्षा करने पहुंचे हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर मंडे शाम को बरेली पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस पर सलामी ली और पुलिस अधिकारियों से बात की।