- साड़ी महोत्सव के समापन के मौके पर फुर्सत के पलों में एक्ट्रेस महक चहल से बातचीत
BAREILLY:
श्री सिद्धिविनायक क्रिएशंस के द्वारा वेडनसडे को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में साड़ी महोत्सव ख्0क्भ् समापन समारोह ऑर्गनाइज हुआ। इस मौके पर श्री मीना ग्रुप जोह रिवाज की ओर से 'वॉर्डरोब फैशन इव' का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड सेलीब्रिटी महक चहल ने अपने जलवे रैंप पर बिखेरे तो गाउंड तालियों के शोर से गूंज उठा। साथ ही रैंप पर मॉडल्स ने भी कैटवॉक के जरिए साड़ी कलेक्शन को बखूबी प्रजेंट किया। रंग बिरंगी दमकती साडि़यों के जलवे रैंप पर लोगों को बरबस ही अट्रैक्ट कर रहीं थीं। महोत्सव का उद्घाटन पूर्व एमएलसी अशोक धवन ने किया। महोत्सव में सूरत, जयपुर, दिल्ली, वाराणसी, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत अन्य शहरों की बेहतरीन साड़ी निर्माताओं ने अपने कलेक्शन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान सिद्धिविनायक क्रिएशंस के निदेशक अनुपम कपूर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रैक्टिस मेक्स अ मेन परफेक्ट
यह कहना था वांटेड, यमला पगला दीवाना, जय वीरू समेत अन्य मूवीज में रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस महक चहल का। नार्वे में जन्मी पंजाबी कुड़ी महक ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। करीब क्भ् वर्षो से मूवीज, सीरियल्स, एडवरटीजमेंट्स, शॉर्ट मूवीज कर रही हैं। वांटेड मूवी में विलेन किरदार और बिग बॉस सीजन फ् से फेम पाने वाली महक ने बताया कि कलाकार को रोल नहीं काम पर ध्यान देना चाहिए। विभिन्न तरीके के रोल प्ले करने से कलाकार की काबिलियत निखरती है। फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की जबरदस्त फैन महक के अनुसार नए कलाकारों को निराश नहीं होना चाहिए। उन्हें हर मौका ग्रैब करना चाहिए और पूरा मन लगाकर उस रोल में जान डालने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि क्लासिक रोल प्ले करना उनकी ख्वाहिश है। फिलहाल महक थिएटर करने का प्लान बनाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां अमृत कौर चहल एक बेहतरीन सिंगर हैं। वह भी सिंगर बनना चाहती हैं लेकिन मूवीज, सीरियल्स के बिजी शेड्यूल की वजह से रियाज नहीं कर पाती। फ्यूचर के बारे में कहती हैं कि सब कुछ सीक्रेट है।