एडीएम ई के आवास पर यूनिट के साथ पहुंचे एक्टर मनोज वाजपेयी
प्रशासन से शूटिंग के लिए मांगा सहयोग, पब्लिक से भी की सहयोग की अपील
<एडीएम ई के आवास पर यूनिट के साथ पहुंचे एक्टर मनोज वाजपेयी
प्रशासन से शूटिंग के लिए मांगा सहयोग, पब्लिक से भी की सहयोग की अपील
BAREILLY:
BAREILLY: बरेली अन्य शहरों के मुताबिक काफी शांत शहर है। इसी वजह से अपनी पूरी फिल्म की शूटिंग वह बरेली में ही अलग-अलग लोकेशन पर कर रहे हैं। बरेली की पब्लिक और प्रशासन दोनों ही काफी सहयोगी है। यह कहना है फेमस एक्टर मनोज वाजपेयी का। वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए बरेली आए हुए हैं। शूटिंग में किसी प्रकार की प्रॉब्लम न हो इसके लिए मनोज वाजपेयी और उनकी फिल्म यूनिट ने बरेली प्रशासन से हेल्प ले रहे हैं। थर्सडे को वह डायरेक्टर हंसल मेहता, एक्टर राजकुमार राव व यूनिट के अन्य सदस्यों के साथ एडीएम ई अरुण कुमार के आवास पर मिलने पहुंचे।
एक प्रोफेसर के आवास में चल रही शूटिंग
मनोज वाजपेयी, बरेली में अलग-अलग लोकेशन पर एक प्रोफेसर की रीयल बेस्ड स्टोरी पर फिल्म में रोल कर रहे हैं। नेशनल अवार्ड विनर फिल्म शाहिद के डायरेक्टर हंसल मेहता मूवी के डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव भी रोल निभा रहे हैं। कुछ दिनों से बीसीबी के पीछे एक प्रोफेसर के घर में फिल्म शूट की जा रही है। थर्सडे को मनोज वाजपेयी अलखनाथ मंदिर में भी पूरी टीम के साथ गए। आने वाले दिनों में वह शहर के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जाएंगे। फ्राइडे से बीसीबी में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में भी होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग बरेली कलेक्ट्रेट में भी की जाएगी। इसका शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। एडीएम आवास में भी फिल्म के कुछ सीन शूट किए जाएंगे। इसके अलावा भी सिटी के कई चौराहे व अन्य लोकेशन भी फिल्म में होंगी। फिल्म यूपी के दूसरे डिस्ट्रिक्ट पर बेस्ड है, लेकिन उस डिस्ट्रिक्ट का पूरा लुक बरेली में ही दिया जा रहा है।
बरेली के व्यंजनों का ले रहे हैं स्वाद
मनोज वाजपेयी को अलग-अलग तरह के व्यंजन काफी पसंद हैं। वह शहर के फेमस व्यंजनों को लगातार स्वाद चख रहे हैं। बरेली में आए हैं तो यहां नावेल्टी स्थित एक शॉप की फेमस लस्सी और समोसे का भी वह जरूर स्वाद लेंगे। उन्होंने बरेली में बनने वाली चंद्रकला मिठाई की भी डिमांड की। आने वाले दिनों में वह प्रशासन की टीम के साथ एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी खेल सकते हैं।
प्रशासन से मांगा सहयोग
शूटिंग में किसी प्रकार की प्रॉब्लम न हो, इसके लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग मांगा है। फ्राइडे से बरेली कालेज में शूटिंग होनी है। टीम ने कुछ छात्र नेताओं द्वारा विरोध किए जाने की आशंका जतायी है। इस बाबत एडीएम ई को भी अवगत कराया। एडीएम ई ने पुलिस टीम होने का आश्वासन दिया। यही नहीं उन्होंने बीसीबी के छात्र नेताओं को भी टीम की हेल्प करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बरेली में शूटिंग से शहर का ही नाम रौशन होगा। सभी कलाकार बरेली के मेहमान हैं, इसलिए उनकी हर संभव हेल्प जरूरी है।