बरेली(ब्यूरो)। मातृ एवं शिशु डेथ रेट को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक और पहल करने जा रहा है। अब हर माह की 24 तारीख को भी सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाली महिलाओं की प्रग्नेंसी के दौरान ही उनकी कंडीशन सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट दिखेगा। यह दिवस एफआरयू के साथ सभी सीएचसी पर भी मनाया जाएगा। जनपद में 16 सीएचसी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिम प्रग्नेंसी वाली महिलाओं को चिन्हित कर जरूरी टेस्ट किए जाएंगे। इलाज में प्राथमिकता देने के साथ ही उपचार के विशेष प्रबंध भी कराए जाएंगे।
किया गया विस्तार
आरसीएच नोडल, एसीएमओ डॉ। आरएन गिरि ने बताया कि अभी तक सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर माह की नौ तारीख को ही मनाया जाता था। अब इसका विस्तार कर दिया गया है। 24 तारीख को केवल उन महिलाओं को ही बुलाया जाएगा, जो उच्च जोखिम प्रग्नेंसी में होंगी। इसमें ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा, जो प्रग्नेंसी के दूसरे और तीसरे त्रैमास चरण में होंगी। इसमें प्रग्नेंसी के दौरान तीन महीने से लेकर प्रसव तक आने वाले हर जोखिम को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
सीएचसी में भी प्रभावी
डॉ। आर एन गिरि ने बताया कि आदेश के अनुसार 24 तारीख को मनाया जाने वाला सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस केवल एफआरयू में ही मनाया जाना है। लेकिन बरेली में यह निर्णय लिया गया है कि यह दिवस एफआरयू के साथ सभी सीएचसी पर भी मनाया जाएगा। जनपद में 16 सीएचसी हैं। इसके अंतर्गत तीन एफआरयू फरीदपुर, बहेड़ी और नवाबगंज में है। स्वास्थ्य विभाग उच्च जोखिम प्रग्नेंसी वाली महिलाओं को चिन्हित करेगा। इन महिलाओं की जरूरी जांच कराने और इलाज में प्राथमिकता देने के साथ ही उपचार के विशेष प्रबंध भी कराए जाएंगे।
आशाओं को दिए निर्देश
अब हर माह में 24 तारीख को उन महिलाओं को बुलाया जाएगा। जिनका प्रसव जोखिमपूर्ण है। इस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया गया है कि वह अपने साथ कम से कम चार गर्भवती को जांच के लिए जरूर लेकर आएंगी। विभाग की ओर से इनका विशेष ध्यान रखते हुए उपचार शुरू किया जाएगा। मातृ एवं शिशु डेथ रेट को कम करने के लिए हर संभव प्रयास चल रहे हैं। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव कराने पर सरकार का पूरा जोर है, जिसे सुरक्षित तरीके से नियमों का पालन करते हुए पूरा करने का काम किया जाएगा।
टेस्ट होंगे फ्री
मातृत्व दिवस पर प्रोटीन, यूरिया टेस्ट, सिफलिस, एचआईवी, हेपेटाइटिस, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, वजन, लम्बाई व हाइट अल्ट्रासाउंड टेस्ट आदि की निशुल्क जांच की जाएगी।