- आलू और प्याज की जमाखोरी करना पड़ा महंगा
- वेडनसडे को जमाखारों के खिलाफ की गई छापेमारी
BAREILLY: आलू और प्याज की जमाखोरी करना वेडनसडे को कुछ लोगों को भरी पड़ गया। जमाखारों के खिलाफ बनाई गई टीम ने वेडनसडे को सिटी के विभिन्न एरियाज और मंडियों में छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को रंगे हाथ जमाखोरी करते हुए पकड़ लिया। आरोपियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर ये जमाखोर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
क्7 जगह की गई छापेमारी
छापेमारी टीम द्वारा बारादरी नई बस्ती, डेलापीर मंडी सहित क्7 जगहों पर छापेमारी की गई। एडमिनिस्ट्रेशन ने जमाखोरों के खिलाफ शहर के लिए भ् टीमें और प्रत्येक तहसील के लिए ख्-ख् टीमें बनाई है। वेडनसडे को टीम में शामिल सिटी मिजिस्ट्रेट, एसडीएम, डीएसओ केएल तिवारी, डीएफओ सुनील कुमार और बाट माप अधिकारी विवेक कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे। डेलापीर मंडी से टीम ने मोला बख्श अली हुसैन एंड कंपनी के यहां से भ्7 क्विंटल आलू बरामद किया। दुकान के प्रोपराइट मुनब्बर हुसैन द्वारा रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। वहीं दूसरी ओर डेलापीर मंडी में ही मोहम्मद ताज एंव मोहम्मद शहिद एंड कंपनी के यहां क्ब्भ् कट्टा प्याज पाया गया। यहां पर भी कोई रजिस्ट्रेशन मेंटेन नहीं था। और ना ही बाट माप सत्यापित था।
क्फ्00 क्विंटल मसूर
वहीं बारादरी नई बस्ती में सुशील दाल मिल पर क्फ्00 क्विंटल मसूर पायी गई। ख्00 क्विंटल मसूर की दाल भी मिली। मिल ओनर द्वारा क्फ्00 क्विंटल मसूर का कोई रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। जांच के दौरान पकड़े गए जमाखारों का चालान भी काटा गया। मंडी समिति के सचिव ने जांच में पकड़े गए लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है। अगर निर्धारित समय तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में बिके आलू और प्याज
मार्केट में महंगे दामों में बिक रहे आलू और प्याज से लोगों को राहत देने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने एक नई पहल की है। कलेक्ट्रेट में कम दामों में लोगों को आलू और प्याज प्रोवाइड कराए जा रहे हैं। इस वजह से कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां पर क्8 रुपए प्रति केजी आलू और ख्0 रुपए प्रति केजी प्याज दिए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट की यह दुकान लोगों के लिए दोपहर क्ख् बजे से शाम भ् बजे तक खोली जा रही है। एक व्यक्ति को सिर्फ दो केजी ही आलू और प्याज दिए जा रहे हैं।