- निगम की जमीन पर कब्जे के फर्जीवाड़े में जांच रिपोर्ट तैयार

- 3 कर्मचारियों की गवाही और शक पर चार्जशीट पर मुहर का इंतजार

- फर्जीवाड़े में शामिल मेयर हाउस से जुड़े लोगों को घेरने का तैयारी

BAREILLY: नंदौसी में नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों और इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ फंदा कस रहा है। निगम की ओर से इस घोटाले की जांच पूरी कर ली गई है। जांच में चिन्हित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पूरी की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है। निगम क्म् मई के बाद तैयार चार्जशीट पर नंदौसी के दागियों के खिलाफ मुकदमा करेगा। सोर्सेज के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में मेयर हाउस से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई में निगम प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा।

कर्मचारियों की गवाही आधार

नंदौसी मामले में निगम के कर्मचारियों की गवाही और शक के आधार पर जाचं रिपोर्ट तैयार की गई है। करोड़ों की इस जमीन पर अवैध कब्जा होने के बाद घोटालेबाजों ने फाइल का भी फर्जीवाड़ा किया, जिसमें निगम की असली जमीन के गलत दस्तावेज दिखा दिए गए। इस फर्जीवाड़े में निगम के ही कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही। जांच में निगम के मानचित्र व निर्माण विभाग सहित मेयर हाउस से जुड़े तीन कर्मचारियों की नगर आयुक्त के सामने गवाही हुई साथ ही उनके एफिडेविट भी लिए गए। इन कर्मचारियों की गवाही के आधार पर बनी रिपोर्ट पर चार्जशीट तैयार की जा रही है।

मेयर हाउस भी घेरे में

निगम की नंदौसी जमीन पर मेयर हाउस से जुड़े एक बड़े ठेकेदार के हॉटमिक्स प्लांट होने की बात निकलकर आई है। वहीं जांच रिपोर्ट में गवाहों के बयान पर मेयर हाउस से जुड़े लोगों के इस फर्जीवाड़े में नाम उजागर हुए हैं। ऐसे में निगम अपनी चार्जशीट पूरी तैयार होने के बाद ही कार्रवाई को अंजाम देने के मूड में है। यह पहला मौका है जब निगम में हुए किसी बड़े फर्जीवाड़े में मेयर हाउस का नाम भी सवालों के घेरे में आया हो। इस पर मेयर डॉ। आईएस तोमर पहले ही मेयर हाउस का नाम उछलने पर जांच कराने की बात कह चुके हैं।

नंदौसी केस में जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो रही है। उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

- उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त