एसएसपी के अनुरोध पर डीएम ने दिए जांच के आदेश
पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से कूदकर मौत का मामला
BAREILLY: टीपीनगर में पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से कूदकर दमखोदा देवरनिया निवासी शफीक अहमद की मौत के मामले की जांच डीएम ने एसीएम फर्स्ट को सौंपी है। पुलिस ने इसे हादसा बताया था जबकि शफीक के भाई हनीफ ने पुलिस के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर एसएसपी ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच कराने के लिए डीएम को लिखा था।
पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप
हनीफ ने शिकायत की थी कि उसका भाई शफीक ड्राइवर था। वह वरुना कंपनी के ट्रक को चलाता था। वह ख्म् अगस्त को ट्रक को वापस लेकर कंपनी के ट्रांसपोर्ट आफिस गया था। वहीं आफिस के पास ही नागेंद्र गिरी का ढाबा है। शफीक की नागेंद्र गिरी से ढाबे पर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद नागेंद्र के बेटे भूरा ने बिथरी थाना के सिपाही सतीश को फोन करके बुला लिया और सिपाही ने भी गाली-गलौच की। कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज अरविंद्र परिहार और हेड कांस्टेबल रामदयाल भी आ गए और उन्होंने शफीक को जमकर मारा-पीटा। उसकी बंदूक की बट से पीटते हुए चौकी ले गए और वहां भी मारा-पीटा जिसके चलते उनके भाई की मौत हो गई लेकिन पुलिस इसे हादसा साबित करने में जुटी हुई है।