बरेली(ब्यूरो)। पहले मामूली बात पर पत्नी को तीन तलाक दिया। फिर बड़े भाई से हलाला करने का दबाव बनाया। जब महिला ने जेठ के साथ हलाला करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। एसिड अटैक की सूचना पर नवागत एसएसपी और एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
बेटी के इलाज को लेकर हुआ था विवाद
किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर में जुग्गन वाली गली में रहने वाली नसरीन की 11 साल पहले अपने ममेरे भाई इशाक से शादी हुई थी। स्वजनों ने बताया कि करीब एक महीने पहले नसरीन और उसके पति का बेटी के उपचार कराने को लेकर विवाद हुआ तो इशाक ने पत्नी नसरीन को तीन तलाक दे दिया। तब से नसरीन अपने मायके में आकर रहने लगी और पतंग बनाने का काम करने लगी थी। परिजनों का आरोप है कि दामाद इशाक कुछ दिनों बाद आकर पत्नी पर दबाव बनाने लगा कि उसके बड़े भाई के साथ हलाला कर लो। जिस पर नसरीन ने इनकार कर दिया था।
बोतल में लाया था एसिड
महिला के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दामाद इशाक घर आया तो उसके पास एक बोतल में एसिड था। उसने कुछ देर नसरीन से बात की और फिर नसरीन के चेहरे पर एसिड फेंककर भाग गया। चीख सुनकर वह मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जानकारी मिलने पर नवागत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुध्द पंकज भी पीडि़ता से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को एक घंटे में आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वर्जन
दंपति में विवाद चल रहा था। जिसके चलते युवक ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक किया है। परिजनों ने तहरीर में तीन तलाक व हलाला की बात नहीं लिखी है। आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी
केस-2
कार की मांग नहीं होने पर पीटा
शहर के किला क्षेत्र की निवासी कहकशां फातिमा का निकाह सोता मोहल्ला कोतवाली बदायूं निवासी आतिफ से वर्ष 2016 में हुआ था। परिवार वालों का आरोप है कि शादी के छह माह तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन उसके बाद परिवार वालों ने कार की डिमांड शुरू कर दी। असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाने लगा। महिला ने मामले की शिकायत पिता से की तो वह मंडे को उसे बरेली ले आए। महिला ने पिता के साथ पहुंचकर मामले की शिकायत महिला थाने में दी है। वहीं महिला का कहना है कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है क्योंकि वहां पर उसकी जान को खतरा है।