- निर्माण निगम के एकाउंटेंट का था प्लेटफॉर्म पर छूटा सूटकेस

- फैमिली सहित हरिद्वार जा रहे थे गुरू पूर्णिमा पर्व पर स्नान करने

BAREILLY: दो दिन पहले जंक्शन के अधिकारियों व सुरक्षा व्यवस्था को हिला देने वाले 'सूटकेस बम' को उसका मालिक मिल ही गया। संडे को सूटकेस के मालिक ने जीआरपी थाने में आकर अपने गुमशुदा सूटकेस की बात बताई और भूल से इसके प्लेटफार्म पर ही छूट जाने की बात कबूली। निर्माण निगम में एकाउंटेंट अरुण कुमार शर्मा बरेली के 7ब् गांधी पुरम फेज ख् में रहते हैं। फ्राइडे को वह परिवार सहित गुरू पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जंक्शन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन से उन्हें निकलना था।

अरुण कुमार ने बताया कि सामान ज्यादा होने और ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में वह एक सूटकेस प्लेटफॉर्म पर सीट के पास ही भूल गए। हरिद्वार स्टेशन पर उतरते समय उन्हें अहसास हुआ कि एक सूटकेस जंक्शन पर ही छूट गया। वहीं अगले दिन हरिद्वार में अखबार में बरेल जंक्शन में सूटकेस बम की खबर से उन्हें अपने छूटे सामान की जानकारी मालूम हुई। जीआरपी को दी अपनी जानकारी में अरुण कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उन्हें भूलने वाली बीमारी की भी परेशानी शुरू हुई। जिसके बाद अरुण कुमार को उनका सूटकेस दे दिया गया। जीआरपी इंचार्ज आरबी तिवारी ने बताया कि अरुण कुमार से लिखित में उनका स्टेटमेंट ले लिया गया है और इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है।