बरेली (ब्यूरो)। कैंट में सिनेमा के सामने बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी। हादसे में डिजायर के पीछे बैठी महिला रूबी दब गई और उसकी मृत्यु हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गए। बोलेरो चालक ने जब गाडी़ पीछे की तो एक बाइक सवार टकरा गया। मामले में रूबी के पति के शिकायती पत्र पर आरोपित बोलेरो चालक आनंद के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जा रही है। दबंगई और टशन दिखाने को आरोपित ने अपनी बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखवाकर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की प्लेट भी लगाई थी, जबकि आरोपित इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत ही नहीं हैं। इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,

रिपोर्ट की गई दर्ज
मूल रूप से हरदोई के बडरैन गांव निवासी रूबी अपने पति धर्मेंद्र औच् बच्चों के साथ इस्लामिया ग्राउंड पर टैंट लगाकर रहती हैं। इनके समाज के अन्य लोग भी इन्हीं के साथ रहते हैं। शनिवार को लकड़ी बीनने के लिए करीब छह सात महिलाएं इस्लामियां ग्राउंड से कैंट क्षेत्र में आई थीं। लकड़ी बीनते-बीनते थक गई तो सभी सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर के पीछे बैठ गई। पानी पीकर आराम कर रही थीं, तभी बरेली क्लब की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार के पीछे बैठी रूबी खंभे और कार के बीच में दब गई। हादसे में रूबी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ बैठीं दो महिलाएं घायल हो गई। यह कार बारादरी थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र की थी। वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में छोले-कुल्छे खाने के लिए उतरे तो सड़क किनारे कार खड़ी कर चले गए। हादसा होते ही मौके पर भीड़ एकत्र हुई तो चालक ने बोलेरो का पीछे किया। इस बीच एक और व्यक्ति की बाइक में टक्कर लगी और वह भी चोटिल हो गए। लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बिशारतगंज निवासी आनंद कुमार बताया। कहा कि उसे अचानक से झपकी आ गई जिसकी वजह से वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया। रूबी के पति धर्मेंद्र के शिकायती पत्र पर कैंट पुलिस ने आरोपित आनंद के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। शव को पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजन को सुपुर्द किया जाएगा।

टशन दिखाने को लिखवाया यूपी सरकार
पुलिस ने जब आरोपित की बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर विवेक कुमार लिखा देखा तो पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि वह इनकम टैक्स में नहीं हैं। उसका भतीजा विवेक कुमार ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इसलिए उसने भी अपनी गाड़ी पर इनकम टैक्स लिखवा लिया। हैरत की बात तो यह है कि हादसे के तुरंत बाद आनंद ने इनकम टैक्स लिखी प्लेट को तत्काल हटाया और कार के अंदर डाल दिया। हालांकि पुलिस अब आरोपित के विरुद्ध इस मामले में भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

वर्जन ::
सड़क हादसे की जानकारी है। इसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि दो-तीन लोगों को चोट लगी है। महिला के पति की तरफ से मिले शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
-- पंकज कुमार, सीओ प्रथम।