बरेली ब्यूरो I अगर आप खेल में रुचि रखते हैं तो यह खबर पढ़कर आपको खुशी होगी। शहर के स्पोट्र्स स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम (मल्टीपरपज हॉल) इसी माह बनना शुरू होगा। यह मल्टीपरपज हॉल पूरी तरह एयर कंडीशंड होगा। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था ने मौके पर निरीक्षण कर निर्माण प्रक्रिया इसी माह शुरू करने की बात कही है।
स्मार्ट सिटी के तहत होगा निर्माण
स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसकी स्वीकृति मिली है। पीपीपी मोड पर निर्माण कराया जाएगा, इसके निर्माण कार्य की रूपरेखा तय होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। शहर के स्पोट्र्स स्टेडियम के एक हिस्से में इसे 10.23 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
समय से पूरा करना होगा निर्माण
स्पोट्र्स स्टेडियम में तैयार होने वाला मल्टीपरपज हॉल फोल्डेबल होगा। यानि कि अलग-अलग गेम्स के हिसाब से उसे एडजस्ट किया जा सकेगा। अफसरों की मानें तो इस मल्टीपरपज हॉल को निर्माण शुरू होने के नौ माह के अंदर कंप्लीट करना होगा।
इन गेम्स के बनेंगे कोर्ट
स्पोट्र्स स्टेडियम में इंडोर गेम्स के लिए एसी कांप्लेक्स बन जाने से शहर के कई युवा प्लेयर्स को लाभ मिलेगा। खासकर रेसलिंग, ग्रेपलिंग, बॉक्सिंग, जूडो के वह प्लेयर्स जो अब तक मैदान में दांवपेंच आजमा रहे थे वह अब इंटरनेशनल स्तर पर तैयार हो रहे इस कांप्लेक्स के कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकेंगे। इसके अलावा बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हैंडबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल आदि गेम्स के लिए भी कांप्लेक्स में स्पेशल कोर्ट बनाए जाएंगे। कांप्लेक्स में बनने वाले सभी कोर्ट इंटरनेशनल स्तर के मानक वाले होंगे। इसके अलावा कांप्लेक्स में मेडिकल रूम, वीआईपी लाउंज और मीडिया बॉक्स जैसी फेसिलिटीज होंगी। इसके साथ स्कोर बोर्ड और रात में भी गेम्स के आयोजन के लिए लाइटिंग की व्यवस्था होगी।
सफाई का काम हुआ शुरू
स्पोट्र्स स्टेडिमय परिसर में जहां पर वॉलीबाल ग्राउंड बना हुआ है, वहीं पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, स्टेडियम का निर्माण करने वाली दिल्ली की संस्था ने काम शुरू करने के लिए तैयारी भी पूरी कर ली है। अफसरों की माने तो स्टेडियम का निर्माण नवम्बर के लास्ट तक शुरू हो जाएगा।
फैक्ट एंड फाइल
10.23-करोड़ से मल्टीपरपज हॉल का होगा निर्माण
9-माह में पूरा होगा निर्माण
-स्टेडियम में एक एक एसी इंडोर स्टेडियम (मल्टीपरपज) हॉल बनाया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मल्टीपरपज हॉल का निर्माण इस माह के लास्ट तक शुरू करा दिया जाएगा। निर्माण कार्य समय से पूरा हो इसको प्राथमिकता में रखा जाएगा.
संजय चौहान, जीएम स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी के तहत स्टेडियम में एसी इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होने वाला है। निर्माण करने वाली संस्था मौके पर निरीक्षण आदि के लिए पहुंची थी, लेकिन इससे खिलाडिय़ों को काफी सहूलियत मिलेगी.
जितेन्द्र यादव, आरएसओ