- मात्र पांच दिन में एसी बस का बढ़ा किराया
- साधारण बस किराए से 50 फीसदी महंगा
BAREILLY: फेस्टिव सीजन में रोडवेज ने एसी बसों का किराया बढ़ाकर महंगाई का तड़का लगा दिया है। वेडनसडे को जनरथ एसी बसों के किराए में साधारण बसों की अपेक्षा भ्0 परसेंट अधिक वृद्धि कर दी गयी। रोडवेज ने पिछले वीक ही जनरथ एसी बसों का संचालन बरेली से शुरू किया था। पहले जनरथ एसी बस का किराया साधारण बस किराए की अपेक्षा ख्भ् फीसदी महंगा था।
फ्फ्म् हुआ दिल्ली का किराया
बरेली से दिल्ली, मेरठ, आगरा और कानपुर रूट पर ख्ख् जनरथ एसी बस चलनी हैं। फिलहाल सैटेलाइट बस स्टेशन से सुबह आठ और रात क्0 बजे कौशांबी और कौशांबी से सुबह आठ व शाम पांच बजे दो-दो बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। बाकी बसों का संचालन होना अभी बाकी है। स्टार्टिग में एसी बस का किराया साधारण बस किराए की अपेक्षा मात्र ख्भ् फीसदी ज्यादा था। तब बरेली से दिल्ली का किराया मात्र ख्8फ् था। लेकिन अब यह किराया बढ़कर बरेली से रामपुर 9क्, गजरौला ख्क्ख्, गाजियाबाद फ्क्ख् और दिल्ली का किराया फ्फ्म् रुपये हो गया है। जबकि कौशाम्बी से गाजियाबाद ख्क्, गजरौला क्ब्0, रामपुर ख्भ्ब् और बरेली का किराया फ्फ्म् रुपए कर दिया गया है।
जनरथ एसी बसों का किराया वेडनसडे को बढ़ा दिया गया है। बाकी बसों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
एसके शर्मा, आरएम, रोडवेज