बांके बिहारी मंदिर पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश और एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह.
पुलिस लाइन में हुआ हवन
पुलिस लाइन के मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां रात आठ बजे से ही झांकियां दर्शन के लिए खोल दी गईं। इसके बाद तो यहां पूरे समय भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके बाद रात 11 बजे पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के पहुंचने के बाद हवन शुरू हुआ और आधी रात होते ही मंदिर परिसर घंटे-घडिय़ालों से गूंज उठा। इसी बीच कान्हा का जन्म हुआ और मंदिर में प्रसाद वितरण हुआ।
हरि मंदिर में बच्चों ने धरा कृष्ण और ग्वालों का रूप.
बच्चों ने मोहा मन
बांके बिहारी मंदिर में शाम सात बजे से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए। यहां कृ ष्ण के रूप में सजे बच्चों केा देखकर तो ऐसा लगा मानो यह सब कृष्ण के ही अवतार हैं। मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। यहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। मंदिर को गेंदे और रजनीगंधा के फूलों से सजाया गया। वहीं पूरा मंदिर कोलकाता से आए कलाकारों ने सजाया। मूर्तियों क ो वृंदावन से आई पोशाकों से सुसज्जित किया गया। कृष्ण जन्म के बाद भी काफी देर तक कार्यक्रम जारी रहा। कार्यक्रम में जेपी भाटिया, संजय अरोरा, डीएल सेठी आदि का विशेष सहयोग रहा। मंदिर में डीएम भी दर्शन करने पहुंचे।
मंत्रमुग्ध हुए लोग
मॉडल टाउन के हरि मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम ऑर्गनाइज किया गया। यहां एक माह से रिहर्सल कर रहे बच्चों ने जब मंच पर प्रस्तुति दी तो पूरे सभागार में बैठे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उसके बाद भजन का जो सिलसिला जारी हुआ, वह कृष्ण जन्म के बाद तक जारी रहा। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेटिंग भी लगाई गई थी। इससे भक्तों को काफी सहूलियत रही।
खीरे की बढ़ी डिमांड
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मार्केट में कमल के फूल और नाल वाले खीरे की खास डिमांड रही। घरों में कृ ष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए नाल वाले खीरे का यूज किया जाता है। इसलिए जब इसकी डिमांड बढ़ी तो मौके का फायदा दुकानदारों ने भी खूब उठाया। उन्होंने देर शाम तक 25 रुपए का एक खीरा बेचना शुरू कर दिया। वहीं कमल के फूल भी ऊंचे दाम में ही बिके। पूजा के चलते लोगों ने इनके लिए मुंह मांगे दाम भी दिए।