फिलहाल सात के दावे

इलेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सैटरडे को वोटर लिस्ट के लिए आपत्तियां मांगी गईं थीं। वहीं सैटरडे को ही कैंडीडेट्स को नॉमिनेशन फार्म भी दिए गए। यहां 7 स्टूडेंट्स ने नॉमिनेशन फॉम्र्स लिए हैं।  

party की politics से दूर

साहू रामस्वरूप कॉलेज में होने वाले इलेक्शन में 2039 वोटर्स कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए बीए फस्र्ट ईयर के 526, सेकेंड ईयर के 555, थर्ड ईयर के 459, एमए प्रीवियस के 267, फाइनल ईयर के 216 और डिप्लोमा कोर्सेस के 38 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 7 में से तीन कैंडीडेट्स एनसीसी के भी हैं। वहीं गल्र्स के बीच होने वाले इस इलेक्शन में किसी पार्टी का दखल नहीं है।

election हमारा हक

कॉलेज की हेड गर्ल अंशिका दीक्षित ने बताया कि कॉलेज में इलेक्शन की जरूरत तो नहीं है पर स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन शासन का आदेश है और स्टूडेंट्स का हक है। इसलिए होना चाहिए। हालांकि कॉलेज में एक महीने पहले निर्विरोध निर्वाचन की कोशिश भी की गई थी, इसके लिए पदाधिकारी नियुक्त भी किए गए थे। पर गल्र्स की इलेक्शन की मांग को देखते हुए ही चुनाव कराया जा रहा है।

29 को voting!

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। शशिबाला राठी ने बताया कि यूं तो चुनाव की तिथि 26 नवंबर डिसाइड की गई है। पर मोहर्रम और गंगा स्नान से लॉ एंड ऑर्डन मेंटेन करने में प्रशासन को प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए इलेक्शन पोस्टपोन कर 29 नवंबर को भी हो सकता है।

देनी होगी जमानत राशि

डॉ। आशा पाटनी ने बताया कि नामांकन कराने वाले कैंडीडेट्स को नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमानत राशि के तौर पर 1000 रुपए जमा करने होंगे।

चुनाव के बाद हो जाएगा सुधार

कॉलेज के स्टूडेंट्स की बात करें तो उन्हें कॉलेज में कोई कमी नजर नहीं आती है। लेकिन गल्र्स कॉलेज को हाईटेक बनाने की बात जरूर कर रही हैं।

इन्होंने लिए हैं नॉमिनेशन फॉम्र्स

नाम               पद

कहकशां           अध्यक्ष

पूजा शर्मा         अध्यक्ष

स्वाती अग्रवाल    महामंत्री

पूजा मिश्रा         महामंत्री

शिल्पा शर्मा        महामंत्री

रजनी सिंह         उपाध्यक्ष

विजेता राना        पुस्तकालय मंत्री

कॉलेज की लाइब्रेरी में कई बुक्स की कमी है, तो कई बार बुक्स लेने के लिए लाइन भी लगानी होती है। ऐसे में जरूरी है कि लाइब्रेरी में ज्यादा बुक्स हों और यहां का डिसिप्लिन मेंटेन

किया जाए।

-इरम खान, स्टूडेंट

कॉलेज में इंटरनेट की फै सिलिटी बहुत जरूरी है, इसके बिना पढ़ाई करने में भी काफी मुश्किल होती है। वहीं कॉलेज में मोबाइल लाना भी एलाउड किया जाना चाहिए।

-साजिया, स्टूडेंट

कॉलेज में इससे पहले 2003-04 में चुनाव हुए थे पर इसके बाद गल्र्स ने चुनाव की डिमांड नहीं की तो हमने चुनाव नहीं करवाए। इस बार गल्र्स ने चुनाव के लिए कहा तो हम चुनाव करवा रहे हैं। इसके लिए 7 गल्र्स ने नॉमिनेशन फॉम्र्स खरीदे हैं।

-डॉ। आशा पाटनी, इलेक्शन ऑफीसर, साहू राम स्वरूप कॉलेज