अरविंद केजरीवाल ने मायूस किया बरेली के लोगों को
गांधी उद्यान में था भाषण का आयोजन, बिना रुके चले गए
BAREILLY: भले ही देश भर में दिल्ली से उठी आप की लहर का जोश कईयों के सिर चढ़कर बोल रहा हो, लेकिन सैटरडे को बरेली में आप के सैकड़ों सपोटर्स का चेहरा अपने चहेते नेता की बेरुखी से उतर गया। सैटरडे को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत कई अन्य नेताओं को बरेली में अपने रोड शो के लिए आना था। आप नेताओं का यह रोड शो शहर के हर बड़े चौराहों पर होना था। इसके इंतजार में सुबह से ही आप कार्यकर्ता जी जान से तैयारियों में जुटे थे। लेकिन अरविंद केजरीवाल का काफिला शहर में बिना कहीं रुके सीधे फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर को रवाना हो गया।
गुजर गया कारवां, देखते रहे सपोटर्स
दिल्ली से शुरू हुआ अरविंद केजरीवाल का रोड शो बरेली में मीरगंज से शुरू होकर फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, चौपुला, चौकी चौराहा, सैटेलाइट, फरीदपुर होते हुए फतेहगंज पूर्वी पर खत्म हो, आगे के लिए रवाना होना था। खराब मौसम के बावजूद जगह जगह अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए आप सपोटर्स का हुजूम जमा होता गया। शाम के गहराने और केजरीवाल का काफिला नजदीक आने की खबर के साथ ही सपोटर्स का जोश बढ़ने लगा, लेकिन केजरीवाल के काफिले में शामिल डेढ़ सौ से ज्यादा गाडि़यों का कारवां गुजर गया और निराश सपोटर्स एक दूसरे का मुंह ताकते रहे।
Flop रहा road show
लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के बाद यूपी में अपने वोट बैंक का दायरा बढ़ाने के लिए निकले अरविंद केजरीवाल का रोड शो बरेली में बुरी तरह फ्लॉप रहा। खराब मौसम के बीच केजरीवाल की अपने सपोटर्स से दूरी ने बरेली में आप की ओर से पहली बार होने जा रहे इस रोड शो का जोश भी बह गया। गांधी उद्यान के सामने भी केजरीवाल को सुनने के लिए आप सपोटर्स की ओर से इंतजाम किए गए थे, जो बेकार साबित हुए। केजरीवाल के काफिले ने फरीदपुर व नकटिया में जरूर अपनी रफ्तार को ब्रेक लगाए। लेकिन यहां भी केजरीवाल ने कुछ सपोटर्स से हाथ मिलाया और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए।