मंत्री है बिजली क्यों नहीं देंगे

मंत्री के आने पर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की इस मेहरबानी के बारे में पूछे जाने पर डिपार्टमेंट के इंजीनियर सहायक अभियंता हरीश चंद्र का कहना है कि अरे भाई राज्य मंत्री के अधिकारी है बिजली क्यों नहीं देंगे। जब प्रशासन मंत्रियों के आने पर सिक्योरिटी में लग जाता है तो हम बिजली क्यों नहीं सप्लाई्र करेंगे। हम लोग मंत्रियों के आने के बाद लखनऊ सिस्टम कंट्रोल से परमिशन लेने के बाद ही बिजली सप्लाई करते हैं।

कटौती के वक्त भी मिली बिजली

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट द्वारा दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक पूरे शहर में बिजली घोषित कटौती होती है। मजे की बात तो ये रही कि 5 मई को इस वक्त भी बिजली सप्लाई की गई। वजह था कैबिनेट मंत्री आजम खां का सिटी दौरे पर आना। जैसे ही आजम खां दोपहर डेढ बजे सिटी से बाहर निकले बिजली काट दी गई। ये कोई नई बात नहीं मंत्री जब भी आते हैं शहर की बिजली व्यवस्था तंदरूस्त हो जाती है।

बिजली है तो मंत्री जी जरूर शहर में होंगे

घोषित समय में बिजली है तो आज जरूर मंत्री जी सिटी में होंगे। अब तो लगभग हर बरेलियंस के जेहन में ऐसा आता ही है जब बिजली सप्लाई बाधित नहीं होती है। मुकुल, सुनील, और महेश ने आई नेक्स्ट को बताया कि जब भी घोषित समय में बिजली की सप्लाई होती है तो हम लोग आपस में बस यही बात करते हैं कि आज जरूर कोई न कोई मंत्री सिटी दौरे पर आया होगा तभी इतनी सही बिजली सप्लाई हो रही है। ऐसे में एक बार भी बिजली ट्रिप नहीं होती है।

नहीं कटेगी बिजली

इस तपती गर्मी में बरेलियंस के लिए खुशखबरी है। रोज-रोज की घोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी होती है लेकिन आज लोगों को इस बिजली कटौती से राहत मिलने की उम्मीद बन गई है। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की ओर से 8 मई को पूरे दिन और रात बरेलियंस को बिजली सप्लाई की जाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि राज्य निर्वाचन आयुक्तएसके अग्रवाल सिटी में होंगे। वो निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर शहर में आ रहे हैं। एसके अग्रवाल 9 मई को मॉर्निंग 10 बजे तक सिटी में रहेंगे। बरेली में मंत्री या किसी वीवीआईपी आने पर अक्सर लोगों को बिजली कटौती से परेशान नहीं होना पड़ता है। ऐसे में 8 मई को भी लोगों को दिनभर बिजली मिलने की उम्मीद है।

जब मंत्री आते हैं तो उनके लिए अलग फीडर से बिजली सप्लाई की जाती है। जिस वजह से घोषित समय में भी बिजली सप्लाई होती रहती है। ऐसा सिर्फ सर्किट हाउस में ही किया जाता है, और कहीं नहीं।

- इंजीनियर हरीश चंद्र, सहायक अभियंता, इलेक्ट्रिसिटी विभाग

आम पब्लिक किस स्थिति में रह रहा है इससे किसी को कोई्र लेना देना नहीं है। हिन्दुस्तान में जो भी सुख सुविधाएं है वह बड़े लोगों के लिए ही है।

- रजनीश, मॉडल टाउन

मेरे इलाके में भी बिजली की बड़ी समस्या रहती है। अब तो हमें एहसास हो जाता है कि बिजली आ रही है तो जरूर कोई बड़ा नेता शहर में आया होगा, तभी तो बिजली नहीं गई।

- निर्भय सिंह, प्रेमनगर

इस तरह के सिस्टम से लोगों को खासा परेशान होना पड़ता है। जहां पर पब्लिक की अनदेखी की जा रही हो वहां सुधार नहीं हो सकता है।

- सुनील, मणिनाथ

जब भी बिजली रहती है तो हमारे एरिया में बस यही चर्चा होती है। आज जरूर कोई लीडर शहर में होगा। आखिर क्या किया जा सकता है पूरे हिन्दुस्तान का एक ही सिस्टम है।

- मुकुल, बिहारीपुर

मंत्रियों के ना होने पर तो घोषित समय के बाद भी बिजली कटौती होती है। बिजली न होने पर बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

- सुखवीर सिंह, बिजनेसमैन

इतनी कम बिजली सप्लाई हो रही है कि इनवर्टर भी जबाब दे जा रहा है। काश सिटी में हमेशा मंत्रियों का दौरा होता रहे जिससे कम से कम बिजली की प्रॉब्लम तो खत्म होगी।

- ममता, हाउसवाइफ