डीजे बजाने को लेकर हुआ बवाल

जानकारी के अनुसार हजियापुर में पंडाल में झांकी लगाई गई थी। झांकी में डीजे बज रहा था और कुछ लोग नाच रहे थे। बताया जा रहा है कि लोगों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान वहां पर दूसरे पक्ष के  लोग पहुंचे और डीजे बंद करने के लिए कहा। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी शराब पी रखी थी। डीजे बंद करने की बात पर दोनों पक्ष के बीच में कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई और दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

अमन छीनने की फिर कोशिश

डीएम और एसएसपी ने संजय नगर तिराहे पर लगा पंडाल हटवाया.

शराबियों ने किया पथराव

शराबी उपद्रवियों ने लोगों के घरों में जाकर भी पथराव किया व घर में रखे बर्तन व खाना को फेंक दिया। सूचना पाकर तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और उपद्रवियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस उपद्रव करने वाले सात-आठ लोगों को पकड़कर अपने साथ लेकर गई है। मौके पर मौजूद एक वृद्धा ने बताया कि वह कुछ दूरी गली में बैठी थी कि इसी दौरान गाली-गलौच और पथराव शुरू हो गया।

अमन छीनने की फिर कोशिशउपद्रवियों ने घर के अंदर घुसकर भी मचाया उत्पात.

पुलिस व प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि पिछले तीन दिन से यहां पर न तो कोई पुलिस और न प्रशासन का व्यक्ति जायजा लेने पहुंचा और ना ही कोई मीटिंग की गई। वहीं पुलिस थाना के कर्मचारी अधिकारियों से कह रहे थे कि दोपहर पांच बजे तक यहां पर कोई पंडाल व डीजे नहीं लगा था। ये सब शाम को हुआ है।

पुलिस मित्र का नाम हटवाया

मौके पर काफी देर बाद एक व्यक्ति पहुंचे और खुद को पुलिस मित्र बताया। इस पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने उनसे कहा कि अगर आप पुलिस मित्र हैं तो कार्यक्रम की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी? डीएम ने तुरंत आदेश किया कि उनका नाम पुलिस मित्र की लिस्ट से हटाया जाए। पुलिस अधिकारियों

को सूचना मिली की संजय नगर तिराहा पर भी रोड किनारे अतिक्रमण कर इसी तरह का पंडाल लगाया गया है तो डीएम व एसएसपी वहां भी पहुंचे। वहां पर दान पात्र भी रखा हुआ था। डीएम ने तुरंत इस मामले में चालान काटकर दान पात्र जब्त करने का आदेश दिया।

सीओ को पूरे मामले की जांच कर मुझे व एसएसपी को सुबह तक देनी है। इस तरह से डीजे चल रहा था तो पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली। अगर जानकारी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इंस्पेक्टर बारादरी को भी इस मामले में सुबह तक अपना स्पष्टीकरण मुझे व एसएसपी को देने के लिए कहा गया है।

-अभिषेक प्रकाश, डीएम

शराबियों ने उपद्रव करने की कोशिश की। पथराव भी किया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात काबू में हैं। मामले की जांच की जा रही है।

-एल वी एंटनी देव कुमार, डीआईजी बरेली

डीएम द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर सहायक अभियंता सुशील सक्सेना को जांच के लिए भेजा गया है। आपत्तिजनक स्थिति में कुछ भी पाया जाएगा तो उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा।

-उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त बरेली

आठ लोगों को पकड़ा गया है। सभी का मेडिकल करवाया जा रहा है। केस रजिस्टर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-सत्येंद्र वीर सिंह, एसएसपी बरेली