BAREILLY: आलिम परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद से आलिम पास करने वाले स्टूडेंट्स के सामने एडमिशन का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आलिम को क्लास क्ख् के बराबर माना जाता है। सभी कॉलेजेज में रजिस्ट्रेशन प्रोसेज खत्म होकर एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग भी स्टार्ट हो गया है, लेकिन आलिम पासआउट स्टूडेंट्स को अभी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का ही मौका नहीं मिला है। ऐसे में वे उनके हायर एजूकेशन पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
रिजल्ट आया लेट
अधिकांश कॉलेजेज में रजिस्ट्रेशन क्भ् जुलाई तक बंद हो गए थे, लेकिन आलिम का रिजल्ट क्9 जुलाई को डिक्लेयर हुआ। ऐसे में वे सभी कॉलेजेज में अप्लाई करने से चूक गए। ऐसे करीब फ्,000 स्टूडेंट्स हैं जो यूजी में एडमिशन के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं। अब ऐसे स्टूडेंट्स कॉलेजेज और यूनिवर्सिटी से अपने लिए अलग व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के सामने आंदोलन करने का मन बना लिया है।