महंगा हुआ नारियल

नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले मंडे को 10 रुपये में बिकने वाला नारियल 20 रुपये में बिका। वहीं चुनरी के दाम भी बढ़े हैं। पांच रुपये में मिलने वाली चुनरी अब 10 रुपये की हो गई है। बाजार में 10 से लेकर 50 रुपये तक की चुनरी मिल रही है। वहीं व्रत की वजह से फलों के दामों में भी तेजी आई है। 25 रुपये दर्जन तक बिकने वाले केले नवरात्रि से पहले 30-35 रुपये में बिके। सेब की कीमत भी 80-100 रुपये तक हो गई है।

ब्रह्म मुहूर्त में होगी घट स्थापना

सिटी के मंदिरों में घट स्थापना की तैयारियां पूरी हो गई हैं। साहूकारा के प्राचीन नवदुर्गा मंदिर में सुबह 4:30 बजे घट स्थापना कर पूजन किया जाएगा। कलश पूजन के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुल जाएगा। शाम की आरती 7:00 बजे की जाएगी। जनकपुरी के हरमिलाप शिवशक्ति मंदिर के राम सेठी ने बताया कि मंदिर में सुबह 9:30 बजे घट स्थापना की जाएगी। दिन में देवी के छंद व भक्ति गीतों का कार्यक्रम चलेगा। करगैना के चौरासी घंटा मंदिर के रवि गर्ग ने बताया कि मंदिर में घट स्थापना 5:30 बजे होगी। इससे पहले 5:00 बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। कालीबाड़ी के पंडित बृजेश गौड़ ने बताया मंदिर में 5:53 पर घट स्थापना की जाएगी। बांके बिहारी मंदिर के संजय अरोड़ा ने बताया कि मंदिर में 6:00 बजे घट स्थापना होगी। दोपहर में देवी के वंदना का कार्यक्रम चलेगा। नवरात्रि सुबह 5:30 बजे मंगला आरती और सुबह 9:45 बजे आरती होगी।

कम हो जाएगी पूजा की फीस

नवरात्रि के लिए पंडित जी की बुकिंग तो पहले से ही हो चुकी है.  आमतौर पर कोई भी पंडित एक दिन में 5 से 6 घरों में ही विधि-विधान से घट स्थापना करवा सकता है ऐसे में अन्य यजमानों के घर पर उनके शिष्य घट स्थापना करवाएंगे। पंडित जी की मानें तो जब यजमानों के घर उनके शिष्य पूजा कराने जाते हैं तो उन्हें कम फीस मिलती है। घट स्थापना के लिए आमतौर पर 251-1001 रुपये तक की दक्षिणा मिलती है। पंडित डॉ। संजय सिंह ने बताया नवरात्रि पर पूजा और मांगलिक कार्यक्रमों की वजह से व्यस्तता तो बढ़ ही जाती है। ऐसे में उनके शिष्य पूजा करवाते हैं। वहीं दीपावली के लिए भी अभी से पंडित जी के पास बुकिंग शुरू हो गई है।