ढील का समय बढ़ा
मंडे को कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर के सुधरते हालात को देखते हुए कफ्र्यू में ढील बढ़ा दी गई है। वहीं ट्यूजडे को पडऩे वाले तहसील दिवस के मौके पर हर तहसील में सिंगल विंडो फैसिलिटी की व्यवस्था रहेगी। इसमें समाज कल्याण से लेकर सभी जरूरी विभाग और लीडिंग बैंक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में आवेदन करने वाले नए आवेदक अपने आवेदन तहसील दिवस में भी कर सकते हैं। डीएम खुद नवाबगंज और सदर तहसील का ट्यूजडे को  निरीक्षण करेंगे।