बरेली (ब्यूरो)। दीपावली आने में कुछ दिन ही बचे है लेकिन ग्राहक इलेक्ट्रानिक बाजार की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है। दुकान पर आने वाले ग्राहक लग्जरी आइटम की मांग कर रहे है। हर दुकान पर ग्राहक के लिए पूरी वैरायटी सजी हुई है। कंपनियों ने भी ग्राहक को लुभाने के लिए नए-नए आफर बाजार में उतारे है, जो कि ग्राहकों को लुभा रहे है। दुकानदार बताते है कि बाजार में आटोमेटिक सेगमेंट के दाम कम होने से लोगों में इसके प्रति रुझान आया है तो वही कंपनियों ने तमाम तहत के फाइनेंस व कैश बैंक आफर से ग्राहक महंगा सामान खरीदने में नहीं हिचक रहा है।
10 हजार से श्ुारूआत
शहर का इलेक्ट्रानिक बाजार की चमक कई जिलों तक फैली है। इस बार बाजार में आटोमेटिक सेगमेंट के दाम कम होने के चलते ग्राहक को आकर्षित कर रहा है। दुकानदार बताते है कि वाश्ंिाग मशीन में सेमी आटोमेटिक की जगह पूर्णता आटोमेटिक मशीन को पसंद किया जा रहा है। इसकी खास वजह दाम की कमी होना है व एक बटन दबाते ही पूरा मशीन का चलना है। सेमी आटोमेटिक में 10 हजार से शुरुआत हो रही है तो वही आटोमेटिक की 13 हजार से शुरू हो रही है। इस वजह से ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ बड़े फ्र ज की भी ग्राहक मांग कर रहे है। इसके फाइव स्टार रेटिंग वाले फ्र ज की मांग बढ़ी है। बताते है कि इसमें एक रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बिजली की खपत होती है इसलिए इसकी मांग ज्यादा हो रही है।
फाइनेंस ने आसान कर दी खरीदारी
महंगे से महंगा समान अब फाइनेंस के आसानी से मिल जाता है। बाजार में पहुंचने वाले ग्राहक अधिकतर सामान फाइनेंस की सुविधा के साथ लें रहे है। कई कंपनी जीरो प्रतिशत फाइनेंस के जरिए सामान बेच रही है। ग्राहक जाकर एलईडी टीवी, फ्रि ज, वाशिंग मशीन आदि समान फाइनेंस पर लें रहा है। दुकानदार बताते है कि बाजार में 70 प्रतिशत सामान फाइनेंस पर लोग खरीद रहे है। इसे देखते हुए कंपनियों ने तमाम तरह के आफर निकाले हुए है। जिसमें डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर तमाम कैश बैक के दें रहे है, इसी के साथ मासिक किस्त पर आम ग्राहक की पहुंच में आ रही है।
वाइस कमांड वाले एलईडी की बढ़ी मांग
एलईडी निर्माता कंपनी तकनीक में नए-नए परिवर्तन कर रही है। अब एलईडी में वाइस कमांड का नया फीचर आ गया है जो कि गूगल की मदद से चलता है। इसके जरिए आप बोल कर अपने टीवी को चला सकते है। आप को रिमोट से सिर्फ एक बटन दबाने की जरूरत है। हालांकि अभी ये टीवी महंगे है, लेकिन फिर भी इनकी मांग की जा रही है। वही अब 32 इंच से ज्यादा 44 इंच व 55 इंच के टीवी ज्यादा पसंद कर रहे है।
आफलाइन में कंपनियों ने बढ़ा दी वारंटी
आधुनिक होते बाजार में आन लाइन सामान खरीदने का लोगों में बहुत क्रेज है, जिसके चलते आफ लाइन सामान बेचने वाले दुकानदार के व्यापार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब कुछ कंपनियों ने आफ लाइन सामान खरीदने पर एक साल की वारंटी अधिक दें रही है। कंपनियों की यह स्कीम ग्राहकों को लुभा रही है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इसके जरिए बाजार में काम अच्छा रहेंगा।
स्टील के फ्रीज़ की मार्केट में एंट्री:
स्टील के फ्रीज़ ने मार्केट के साथ-साथ कस्टूमर्स के दिलों में भी अपनी एक नई पहचान बनाई है। यह फ्रीज़ नॉरमल फ्रीज़ से दिखने में काफी अटरैक्टिव होता है और इसमें फीचर भी बाकियों से ज्यादा होते है। जो कस्टूमर्स के दिलों को काफी लुभा रहा है। जहां कस्टमर्स को काफी डिजाइनस भी मिल रहे है। इन फ्रीज में क्वालिटी वाली स्टील का यूज किया गया है। जो न केवल फ्रीज़ की उम्र लंबी करता है बल्कि उन्हें साफ रखना भी काफी आसान होता है। इसके अलावा स्टील से बने फ्रीज़ लाइट की भी बचत करते है और गर्मी के मौसम में भी अधिक प्रभावि होते है। कस्टमर्स को अटरैक्ट करे के लिए कंपनियां कई डिजाइन, रंग और सुविधाएं दे रही है।
शोरूम पर क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध:
दीवाली के ऑफर्स में शहर के अधिकतर दुकानों पर क्रेडिट की सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे कस्टमर्स बिना किसी परेशानी के अपने पंसद के प्रोडक्ट को खरीद सकते है। यह सुविधा सभी प्रोडक्टस पर अवेलेबल है। जिससे कस्टमर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इएमआई का चयन भी कर सकते है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की सुविधा में और भी अटरैक्टिव ऑफर्स भी शामिल है। अब कस्टमर्स अपने पसंदीदा सामान को खरीद सकते है। और बिना किसी परेशानी के अपने सपनों को पूरा भी कर सकते है।
फूल्ली ऑटोमेटिक वॉशिंगा मशीन की डिमांड:
फूल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की डिमांड शहर में तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि यह सुविधाजनक और समय की बचत करने वाला ऑपशन है। मॉडन लाइफ स्टाइल में हर कोई अपने कामों में इतना व्यस्त हो गया है उनके लिए ऑटोमेटिक सबसे अच्छा ऑपशन है। ऐसे ही मार्केट में फूल्ली ऑटोमेटिक मशीन टॉप लॉडिंग के नाम से शोरूम पर उपलब्ध है इसे टैम्प्रेचर के हिसाब से सैट कर सकते है इसमें कपड़ो को सुखाने के लिए विल्टन हीटर इनविल्ड किया गया है। विशेष रूप से मॉडन जमाने में जहां लोग व्यस्त होते है वहां यह मशीनें कपड़े धोने के काम को आसान बनाती है। इसके अलावा यह विजली और पानी की भी बचत करने वाला ऑपशन भी इसकी डिमांड को और बढ़ा रहे है।
कहीं ऑफर्स तो कहीं गिफ्ट्स की भरमार:
दीवाली का त्योहार नजदीक ही आ गया है। लोग अपने घरों के जमकर शॉपिंग कर रहे है ऐसे में कई लोगों ने अपनी दुकानों पर आफॅर्स के साथ गिफ्ट्स आइटम भी रखें है। जो कस्टमर्स को और भी अट्रैक्ट कर रहे है जिससे शॉपिंग और भी मजेदार हो जाती है। त्योहारों के दौरान गिफ्ट्स की पेशकश भी बढ़ जाती है। जैसे वंडल आफॅर या बाय वन गेट वन डील्स इसमें न केवल सेल बढ़ती है बल्कि कस्टमर्स को बेहतर वैल्यू भी मिलती है। कस्टमर्स अब इसका लाभ उठाकर अपनी जरूरत की चीजें सस्ती कीमतों पर खरीद सकते है। जिससे उनका शॉपिंग एक्सपीरीयंस और भी अच्छा होता है।
बयान
- बाजार में फाइनेंस की सुविधा के चलते ग्राहक महंगे आइटम की खरीददारी में भी संकोच नहीं कर रहा है। ज्योति पर्व को देखते हुए तमाम स्कीम कंपनियों द्वारा निकाली गई है।
अकिंत, दुकानदार
-----
- आफलाइन सामान की खरीदारी करने पर कई कंपनी एक साल की वारंटी अधिक दें रही है। जो शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को लुभा रही है। आगे काम अच्छा रहेगा।
नितिन गोयल, दुकानदार
--------------
- बाजार में ग्राहक की आमद शुरु हो गई है। बाजार में कई आफर आए हुए है। ग्राहक अब बड़े एलईडी टीवी की मांग कर रहा है, जिसे देखते हुए तमाम वैरायटी मौजूद है।
आशा मौर्य, दुकानदार