प्रेमनगर की महिला ने टीवी प्रोग्राम में पहचाना था चेहरा

महिला को इनाम में सात लाख रुपये जीतने का दिया था लालच

साढ़े नौ हजार जमा कराने के बाद और रुपये की डिमांड

BAREILLY: टीवी प्रोग्राम में किसी सेलिब्रिटी का चेहरा पहचानना काफी आसान होता है, लेकिन इस खेल के पीछे के चेहरे को पहचानना काफी मुश्किल है। इस चेहरे की आड़ में बैठे ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और ईनाम का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते हैं। मंडे को भी कोतवाली में एक महिला इसी तरह से शिकायत लेकर पहुंची। दो दिन पहले भी इसी तरह का केस सामने आया था। पुलिस भी इनके खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं ले पा रही है।

नहीं हुआ कोई शक

रेनू, वानखाना प्रेमनगर में रहती है। सैटरडे को रेनू टीवी पर शो देख रही थीं। इसमें दिखाया जा रहा था कि चेहरा पहचानने वाले को ईनाम की राशि दी जाएगी। रेनू ने पहचाना की चेहरा अमिताभ बच्चन का है। उन्होंने तुंरत जवाब दे दिया। मंडे सुबह रेनू के पास फोन आया कि उन्होंने 7 लाख ब्0 हजार रुपये ईनाम में जीता है। बताया कि ईनाम राशि पाने के लिए अकाउंट में साढ़े नौ हजार रुपये जमा करने होंगे। रेनू ने दो बार में सिविल लाइंस स्थित बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच में साढ़े नौ हजार रुपये जमा कर दिये। रुपये जमा करने के कुछ देर बाद रेनू के पास फिर फोन आया कि उन्हें नौ हजार रुपये और जमा करने होंगे। इस पर उसे शक हुआ तो वह कोतवाली में पहुंच गई।

उसने पुलिस को पूरी बात बतायी तो पुलिस ने उसे दोबारा जसा जमा न करने की बात कही और लिखित तहरीर मांगी, लेकिन वह चुपचाप वहां से निकल गई।